Navsatta
खास खबरचर्चा मेंराजनीतिराज्य

नवनीत राणा का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन, संजय राउत ने लगाये गंभीर आरोप

मुंबई,नवसत्ता: शिवसेना नेता संजय राउत ने हनुमान चालीसा पर शुरू हुए विवाद को एक नया मोड़ दे दिया है. संजय राउत ने अमरावती सांसद नवनीत राणा के अंडरवर्ल्ड के साथ कनेक्शन का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि नवनीत राणा का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है. उसने जेल में मारे गये यूसुफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपये का कर्ज लिया था. लकड़ावाला को ईडी ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और उसके डी गिरोह से संबंध थे.

इतना ही नहीं संजय राउत ने कहा कि नवनीत राणा के साथ लकड़ावाला के लेन-देन की जांच नहीं हुई है. ईडी उनसे कब पूछताछ करेगी? कोई उसे बचाने की कोशिश कर रहा है. इससे साफ है कि हाल ही में महाराष्ट्र में हुई घटनाओं में अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन था.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान करने वाली अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा इस समय जेल में बंद है.

संबंधित पोस्ट

अब नवाब मलिक के बेटे पर भी शिकंजा, फराज को ईडी ने भेजा समन

navsatta

भाजपा जुमला पार्टी, झूठे वादे करती है: संजय सिंह

navsatta

अभिनेता अनुपम खेर ने किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन

navsatta

Leave a Comment