Navsatta
खास खबरदेशस्वास्थ्य

कोरोना के 2927 नए मरीज आये सामने, 32 लोगों की मौत

नई दिल्ली,नवसत्ता: देश में कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के 2,927 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 32 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो 16 हजार 279 हो गई है.

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 5,23,654 हो गई है. कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,88,19,40,971 है. देश में कुल मामले 4,30,65,496 है और कुल रिकवरी 4,25,25,563 है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,252 लोग ठीक भी हुए हैं. हालांकि, एक्टिव मामलों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है.

इसी बीच, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 5,05,065 सैंपल टेस्ट किए गए. कल तक कुल 83,59,74,079 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां बीते, 24 घंटों में 91,673 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 203 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. जिसमें सबसे ज्यादा केस एक बार फिर गौतमबुद्ध नगर जिले से आये हैं, यहां एक दिन में 126 नए केस मिले है तो वहीं 30 केस गाजियाबाद में पाए गए हैं. इसको लेकर सीएम योगी ने टीम 9 की बैठक में निर्देश दिए गए कि, एनसीआर व लखनऊ जैसे जिलों में जहां केस अधिक मिल रहे हैं, वहां फेस मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी बनाया जाए.

संबंधित पोस्ट

युवाओं को भी स्किल डेवलपमेंट से जोड़ें प्रदेश में निवेश कर रही इकाइयांः सीएम योगी

navsatta

9 जून से जिले में सीरो सर्वे

navsatta

चांदी बाबा के मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी,करोड़ों में बताई जा रही कीमत

navsatta

Leave a Comment