Navsatta
खास खबरचर्चा मेंराज्य

सपा के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक में अखिलेश यादव चुने गए विधानमंडल दल के नेता 

लखनऊ, नवसत्ता: विधानसभा चुनाव में भले ही समाजवादी पार्टी को जीत नहीं मिली हो लेकिन इस चुनाव में सपा के विधायकों की संख्या में जरूरा इजाफा हुआ है और ये संख्या 100 के पार चली गई है. इस बार भी यूपी में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी बनी हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आजमगढ़ से सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने पार्टी के हित में पूरा ध्यान यूपी में केंद्रित करने के लिए करहल से विधायक बने रहना चुना है.

 

गौरतलब है कि शनिवार को लखनऊ स्थित सपा दरफ्तर में सुबह 11 बजे नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई. इस दौरान पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान किया गया. इस बैठक के दौरान विधायक दल के नेता अखिलेश यादव को चुना गया.

वहीं आगामी एमएलसी चुनाव लिए भी बैठक में नई रणनीति पर विचार किया गया. इसी के साथ बता दें कि सपा की सहयोगी पार्टी आरएलडी के विधायकों की बैठक भी अध्यक्ष जयंत चौधरी की मौजूदगी में हुई.

संबंधित पोस्ट

राज्यसभा के लिए विदेश मंत्री जयशंकर ने किया नामांकन , प्रधानमंत्री का जताया आभार

navsatta

द कपिल शर्मा शो के मेकर्स पर एफआईआर दर्ज

navsatta

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रदेश की 70 लाख माता-बहनों को जगदलपुर से देंगे रक्षाबंधन का तोहफा

navsatta

Leave a Comment