Navsatta
खास खबरदेशस्वास्थ्य

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 895 लोगों की गयी जान

नई दिल्ली,नवसत्ता: भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1 लाख से कम 83,876 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले शनिवार को देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,07,474 मामले सामने आए थे. देश में 1,99,054 लोग संक्रमणमुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर वापस चले गए हैं. हालांकि, इस दौरान करीब 895 लोगों को कोरोना से मौत हो गई.

सोमवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 83,876 नए मामले सामने आए है. ये दैनिक मामले घटकर एक लाख से कम हुए. इस दौरान 1,99,054 लोग डिस्चार्ज हुए और संक्रमण से करीब 895 लोगों की मौत हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 11,08,938 है और संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 5,02,874 तक पहुंच गई है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट घटकर 7.25 फीसदी तक पहुंच गई है. भारत में रविवार की शाम तक कोरोना रोधी टीके की 1,69,63,80,755 डोज लगा दी गई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
भारत में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए.

संबंधित पोस्ट

विशुद्ध राजनीतिक है स्वामी का बयान,मुस्लिम,बौद्ध रहें सचेत: मायावती

navsatta

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया: भ्रष्टाचार मामले में 2 क्लर्क निलंबित

navsatta

मंगेतर ही निकली होने वाले पति की कातिल,हत्या के एक साल बाद हुआ राजफाश

navsatta

Leave a Comment