नई दिल्ली,नवसत्ताः आज विश्व खाद्य दिवस है। ऐसे में ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 की जारी लिस्ट मोदी सरकार को आइना दिखाने वाली है। इस लिस्ट के अनुसार भारत में भुखमरी की स्थिति पहले से भी ज्यादा चिंताजनक हो गई है। भुखमरी से बदहाल भारत (BHUKHMARI SE BADHAAL BHARAT) -116 देशों की लिस्ट में भारत 101वें नंबर पर आ गया है। इसके पहले 2020 की लिस्ट में भारत 94 वें नंबर पर था। ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट में भारत को “अलार्मिंग” हंगर कैटेगरी रखा गया है। भारत भुखमरी के मामले में पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश से भी पिछड़ गया है।
ग्लोबल हंगर इंडेक्स आयरलैंड की एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मनी की संस्था वेल्ट हंगर हिल्फ की ओर मिल कर तैयार किया गया है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। सिब्बल ने सरकार के गरीबी मिटाने, भूख मिटाने और भारत को ग्लोबल पावर बनाने के दावों को लेकर सवाल किया है।
ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट में भारत को “अलार्मिंग” कैटेगरी में रखा गया
कुल 18 देश हैं टॉप पर वेबसाइट के मुताबिक, चीन, कुवैत और ब्राजील समेत कुल 18 देशों ने इस इंडेक्स में टॉप रैंक हासिल किया है। इन देशों का ळभ्प् स्कोर पांच से भी कम है। 116 देशों की इस लिस्ट में भारत से पीछे केवल 15 देश हैं। ये 15 देश हैं , पापुआ न्यू गिनी (102), अफगानिस्तान (103), नाइजीरिया (103), कांगो (105), मोजाम्बिक (106), सिएरा लियोन (106), तिमोर-लेस्ते (108), हैती (109) ), लाइबेरिया (110), मेडागास्कर (111), कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (112), चाड (113), मध्य अफ्रीकी गणराज्य (114), यमन (115) और सोमालिया (116) खराब रैंकिंग पर केंद्र सरकार ने उठाए सवाल, कहा अवैज्ञानिक तरीके से तैयार की गई है रिपोर्ट उधर केंद्र सरकार ने कहा है कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग का इस कदर नीचे आना चैंकाने वाला है। सरकार ने कहा है कि इसे बनाने का तरीका अवैज्ञानिक है।
BHUKHMARI SE BADHAAL BHARAT (भुखमरी से बदहाल भारत)- इस रैंकिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए महिला और बाल विकास मंत्रालय ने कहा कि यह हैरान करने वाला है कि कुपोषण की शिकार आबादी के अनुपात पर जो अनुमान दिए हैं, उसी की बुनियाद पर ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 में भारत की रैंक घटा दी गई। जबकि यह अनुमान जमीनी हकीकत और तथ्यों से काफी दूर है। इसे बनाने के तरीके में गंभीर दिक्कतें दिख रही हैं। ग्लोबल हंगर इंडेक्स आयरलैंड की एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मनी की संस्था वेल्ट हंगर हिल्फ की ओर मिल कर तैयार किया गया है। मंत्रालय के मुताबिक भुखमरी को मापने का तरीका निहायत है अवैज्ञानिक है। उन्होंने अपना आकलन “चार सवालों” पर कराए ओपनियन पोल के नतीजों के आधार पर तैयार किया है।