Navsatta
खास खबरदेशराजनीतिराज्य

गन्ना किसानों ने ब्लॉक किया रेलवे ट्रैक, बकाया भुगतान करने की मांग

चण्डीगढ़,नवसत्ता : पंजाब में गन्ना किसानों ने जालंधर में हाईवे और रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया, दरअसल किसान लगातार अपने 200 करोड़ के भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। फिरोजपुर मंडल के रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, 50 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि 54 ट्रेनों को या तो डायवर्ट या फिर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

करोड़ों किसानों ने शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए अपना आंदोलन शुरू किया था ताकि पंजाब सरकार पर गन्ने की बकाया राशि का भुगतान करने और गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर दबाव बनाया जा सके। किसानों ने अपनी मांगें पूरी होने तक नाकेबंदी को हटाने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने हालांकि कहा, इमरजेंसी गाडिय़ों की आवाजाही को अनुमति दी गई है। किंतु ट्रेनों और गाडिय़ों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुई है।

जालंधर जिले के धनोवली गांव के पास प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के जालंधर-फगवाड़ा हाईवे को जाम कर दिया है। नाकाबंदी ने जालंधर, अमृतसर और पठानकोट से आने-जाने वाली गाडिय़ों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। हालांकि प्रशासन ने कुछ ऑल्टरनेट रूट से ट्रैफिक को डायवर्ट किया है।
जालंधर-चहेरू सेक्शन पर बैठे किसानों ने जालंधर में लुधियाना-अमृतसर और लुधियाना-जम्मू रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया है, जिससे अमृतसर-नई दिल्ली (02030) और अमृतसर-नई दिल्ली शेन-ए-पंजाब (04068) सहित कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। बीकेयू-दोआबा के एमएस राय ने कहा, ‘अगर सरकार ने आज शाम तक हमारे साथ बातचीत नहीं की, तो हम पंजाब बंद का आह्वान करेंगे। राखी के कारण हम कल से ‘पंजाब बंद’ करने से बचने की कोशिश कर रहे हैं।’

जालंधर ने राज्य सरकार से 200 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया चुकाने और गन्ना किसानों के राज्य सुनिश्चित मूल्य को 310 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 358 रुपये करने की मांग की है। 32 यूनियनों के किसानों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग और रेल पटरियों के जालंधर-फगवाड़ा खंड को जाम कर दिया। यूनियनों ने यह भी दावा किया है कि उनका विरोध अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।
भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) के अध्यक्ष मनजीत सिंह राय और महासचिव सतनाम सिंह साहनी ने कहा, ‘कप्तान सरकार ने पिछले चार साल में गन्ने की फसल के लिए एक पैसा भी नहीं बढ़ाया। जब तक राज्य सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती, हम राष्ट्रीय राजमार्ग और पटरियों को ब्लॉक करते रहेंगे।

संबंधित पोस्ट

ख़जनी में कोटही स्थान पर दो पक्षो में पलटे से वार, दो गम्भीर

navsatta

पत्रकारों की पेगासस के जरिये जासूसी की पुष्टि, सरकार का इंकार

navsatta

लस्ट स्टोरीज-2 का ट्रेलर हुआ रिलीज

navsatta

Leave a Comment