Navsatta
अपराधक्षेत्रीयखास खबरराज्य

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया: भ्रष्टाचार मामले में 2 क्लर्क निलंबित

हरदोई,नवसत्ता : उत्तर प्रदेश के हरदोई में 3 वर्ष पहले हुई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया और अभिलेखों की वापसी में गड़बड़ी को लेकर शिक्षा विभाग के दो और लिपिकों को निलंबित कर दिया है। इससे पहले एक लिपिक पहले ही निलंबित हो चुका है। जिनमें बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक ऋतुराज गौतम और वरिष्ठ सहायक विवेक श्रीवास्तव का नाम शामिल है।

दरअसल, मामले की शिकायत लोकायुक्त से की गई थी, जिसकी जांच के बाद यह कार्रवाई महानिदेशक स्तर से की गई है। वहीं संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल सुरेंद्र तिवारी ने शिक्षा विभाग को जारी पत्र में बताया कि सिकरोहरी निवासी रामनिवास शर्मा ने वर्ष 2018 में लोकायुक्त से कई बिंदुओं को समाहित करते हुए शिक्षा विभाग की शिकायत की थी। इसकी महानिदेशक स्तर से जांच हुई। कई बार जांच और सुनवाई के बाद पाया गया कि जिले में शिक्षक भर्ती 10 हजार, 15 हजार, 16448 और 728525 में से अभ्यर्थियों के सत्यापन, रखरखाव एवं प्रेषण व वापसी में सक्षम स्तर से अनुमोदन नहीं प्राप्त किया गया।

इतना ही नहीं नियुक्ति संबंधी नियमावली में रोस्टर के विपरीत शिक्षकों का पदस्थापन किया जाना पाया गया। इन अनियमितताओं में बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक ऋतुराज गौतम (मौजूदा समय में जीजीआईसी में तैनात) को दोषी पाया गया। उनको निलंबित कर जीजीआईसी हरदोई से संबद्ध कर दिया गया।

इसके अलावा वरिष्ठ सहायक विवेक श्रीवास्तव को भी निलंबित कर दिया गया है। उनको भी जीआईसी हरदोई से संबद्ध किया गया है। इसके पहले भी एक लिपिक को निलंबित किया जा चुका है। बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर कार्रवाई की गई।

संबंधित पोस्ट

अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट तकनीकी खराबी के चलते रद्द, दो दिन में ड्रीमलाइनर विमानों में तीसरी बड़ी समस्या

navsatta

कोरोना महामारी से देश पूरी ताक़त से लड़ रहा : मोदी

navsatta

सड़क दुर्घटना में किसान की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

navsatta

Leave a Comment