Navsatta
अपराधक्षेत्रीयखास खबरराज्य

दहेज हत्या में फरार चल रही आरोपी सास गिरफ्तार

सुल्तानपुर,नवसत्ता: थाना क्षेत्र के बिनौता गांव में रहने वाली एक विवाहित महिला की कथित तौर पर दहेज के लिए हुई हत्या के मामले में फरार चल रही आरोपी सास रीता देवी पत्नी राधेश्याम गिरी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि महिमा गिरी नाम की महिला की शादी बिनौता गांव में हुई थी और 20 मई को उसकी ससुराल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतिका के पिता शिवकुमार गोस्वामी ने उसके ससुराल पक्ष के पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमे आरोपी पति विकास उर्फ जोगेन्द्र गोस्वामी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने इस मामले में फरार चल रही रीता देवी को थाना क्षेत्र के भरती सरैंया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को अदालत में पेश किया गया,जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

संबंधित पोस्ट

Raja Bhaiya Divorce Case: राजा भैया अपनी पत्नी भानवी को देंगे तलाक! दिल्ली के साकेत कोर्ट में सुनवाई कल

navsatta

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 12 अप्रैल 2021

navsatta

भाजपा नेता का सपाइयों पर जानलेवा हमले का आरोप

navsatta

Leave a Comment