Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

छात्रों के पिछले प्रदर्शन से तय होगा 12वीं का रिजल्ट

लखनऊ,नवसत्ता : कोविड-19 के  मद्देनजर यूपी बोर्ड ने भी आज 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। सीबीएसई ओर आईसीएसई की परीक्षाएं पहले ही रद्द की जा चुकी हैं। 12वीं कक्षाओं का रिजल्ट छात्रों द्वारा कक्षा 10 व 11 वीं में हासिल किए गए नंबरों के आधार पर तय किया जाएगा। योगी सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 56 लाख छात्रों ने राहत की सांस ली।
 योगी सरकार ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा पहले ही रद्द कर दी थी। सीबीएसई ओर आईसीएसई की 12वीं की परीक्षाएं रद्द होने के बाद कयास लगाया जा रहा था कि यूपी बोर्ड भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर देगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर आज इस फैसले की जानकारी दी। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में अभी समय लग सकता है। इसी वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग प्रदेशों की समीक्षा की थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने सीबीएससी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला जरूरी था । उन्होंने बताया कि कक्षा बारहवीं का रिजल्ट छात्रों द्वारा कक्षा 10वीं व 11वीं में हासिल किए गए नंबरों के आधार पर तय किया जाएगा। दसवीं बोर्ड के रिजल्ट के लिए कक्षा 9वीं और प्री बोर्ड परीक्षाओं के अंकों को आधार बनाया जाएगा।

संबंधित पोस्ट

बालासोर ट्रेन हादसे में शीर्ष न्यायालय में जनहित याचिका दायर

navsatta

मुख्यमंत्री ने रविदास मंदिर में टेका मत्था

navsatta

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगाः केशव प्रसाद मौर्य

navsatta

Leave a Comment