Navsatta
क्षेत्रीय

बरसात व बाढ़ सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं को रखे दुरूस्त: डीएम

नदी के पानी के बहाव पर निरन्तर नजर रखने के साथ ही बाढ़ चैकियां व नावों को रखे अलर्ट: एडीएम

रायबरेली, नवसत्ता : जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने समस्त एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिये बरसात के मौसम व बाढ आदि से सम्बन्धित सभी आवश्यक तैयारियां दुरूस्त रखे। अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका, समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि जलभराव जल जमाव आदि के प्रति सतर्क व संवेदनशील रहकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आमजन को राहत दे। बाढ़ व जल भराव, सुखे तालाब आदि पर नजर रखते हुए नियमानुसार कार्यवाही करे। इसके अलावा बाढ़ चौकियों को पूरी तरह से सक्रिय रहें नाव व नाविक आदि की व्यवस्था को रखे। जो तालाब सुखे हो जलभराव करवा दें ताकि पशु पक्षी आदि को पीने का पानी मिलता रहे। नदियों व नहरों के निकट गांव व निचले स्तर पर रहने वालों की सूची बना ले ताकि राहत सामग्री आदि को उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि पशुओं हेतु चारे आदि की भी व्यवस्थाए दुरूस्त रखने के साथ ही पशुओं की गौशालाओं में सभी व्यवस्थाए भी दुरूस्त रखे। इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण व स्वास्थ्य प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन करे मास्क व सेनेटाईजर एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाए। आमजनमानस को कोविड-19 के संक्रमण के द्वारा जागरूक किया जाये अपने.अपने घरों में सोशल डिस्टेसिंग के माध्यम व मास्क लगाकर पर्वो को मनाये। किसी भी प्रकार की भीड़.भाड़ उत्पन्न न की जाए। जनपद में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये। साफ.सुथरा रखने के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम रहें। यातायात बाधित न हो ट्रेफिक आदि की भी व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रखी जाये। इसके अलावा आपदा प्रबंधन की दृष्टि से सक्रिय रखा जाये।
बचत भवन के सभागार में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष ने बरसात के मौसम व बाढ के सम्बन्ध में समस्त एसडीएम व तहसीलदार आदि सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक लेकर उचित दिशा निर्देश दिये कि क्षेत्र वासियों से कहें कि अनावश्यक रूप से जलभराव पानी तालाब आदि के पास न जाये। सई नदी के किनारे अन्य नदी के पानी के बहाव को भी निरन्तर नजर रखने के साथ ही बाढ़ चैकियां भी एलट रहे कितनी नाव है इसकी भी पूरी सूची रहे। पीने के पानी की व्यवस्था भी दुरूस्त रहे। आपदा प्रबन्धन पूरी तरह से सक्रिय रहने के साथ ही असामजिक तत्वों अफवाह फैलाने वालो पर भी कड़ी नजर रखी जाये। कही पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर जलभराव से लोगों को निजात दिलाये। पीडब्ल्यूडी नगर पालिका जहां-जहां गड्ढा है उनमें कही पानी भरा हो तो उन गड्ढों को भरवा दें तथा जल भराव की समस्या से लोगों को निजात दिलायें। पशु चिकित्साधिकारी गौ-.आश्रय स्थलों की व्यवस्था को सुदृढ़ रखते हुए गौवंश के चारे की व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाए।

संबंधित पोस्ट

सुल्तानपुर में युवाओं को टीकाकरण केंद्र पर अब मिलेंगे सेल्फी पॉइंट

navsatta

आज खुलेंगे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के दरवाजे

navsatta

प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक की मान्यता कराने के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

navsatta

Leave a Comment