Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 29 मई 2021

संवाददाता : गरिमा

 

रायबरेली, नवसत्ता :

 

कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या

दिनांक 28 मई 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 23 (देर रात) कुल – 23

आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 18

कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 2009

कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 87

कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 2707 आरटीपीसीआर, 2260 एंटीजेन, 0 ट्रूनेट, कुल 4967 सैंपल की जांच की गयी

कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 716337

9673 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है

कुल पॉजिटिव केस – 16642

कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 690024

एक्टिव केस – 581

रिकवर्ड केस – 15735

मृत्यु – 326

होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 295

जनपद में दवाओं की उपलब्धता – पर्याप्त

जनपद में ऑक्सीजन की उपलब्धता – 2.05 मिट्रिक टन

निगरानी समिति द्वारा:

– आज भ्रमण किये गये घरों की संख्या –39406

– आज वितरित मेडिसिन किट की संख्या –1849

– कुल वितरित मेडिसिन किट की संख्या – 18595

आज ग्रामीण क्षेत्र के 12 तथा शहरी क्षेत्र के 9 स्थानो पर सेनेटाइजेशन एवं फागिंग की गई

 

 

एल – 1 प्लस कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या – 02

 

एल – 2 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या – 34

एल – 3 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या – 13

 

आज वैक्सीनेशन का विवरण सीएमओ कार्यालय द्वारा प्रदान नहीं किया गया है।

 

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/29.05.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

संबंधित पोस्ट

पति को कैंसर, बेटा दोनों आंखों से अंधा, पॉलिथीन का मकान फिर भी सरकारी मदद से वंचित

navsatta

मतपत्रों में हुई हेराफेरी का शिकार बने प्रधान पद प्रत्याशी

navsatta

Muzaffarnagar: राकेश टिकैत धरने पर बैठे, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

navsatta

Leave a Comment