Navsatta
खास खबर

व्हाट्सएप पहुंचा हाईकोर्ट

नई दिल्ली, नवसत्ता : भारत सरकार के नए नियमों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है, कि सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों पर रोक लगाई जाए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 25 मई को दाखिल इस याचिका में कंपनी ने कोर्ट में दलील दी है कि भारत सरकार से नए IT नियमों से प्राइवेसी खत्म हो जाएगी. याचिका में कहा गया है कि भारत सरकार के नए नियम संविधान में वर्णित निजता के अधिकार का उल्लंघन करते हैं.

व्हाट्सएप का कहना है, कि नियम सिर्फ उन लोगों के लिए होने चाहिए, जो इसका गलत इस्तेमाल करते हैं।दलील दी गई है कि वॉट्सएप के मैसेज एन्क्रिप्ट किए गए हैं ऐसे में लोगों की चैट को इस तरह ट्रेस करना वॉट्सऐप पर भेजे गए सभी मैसेज पर नजर रखने के बराबर है जो कि यूजर्स की प्राइवेसी को खत्म कर देगा

यह मामला भारत में काफी संवेदनशील हो चुका है. देश में फिलहाल करीब 40 करोड़ वॉट्सएप यूजर्स हैं. अब दिल्ली हाई कोर्ट में इस शिकायत की समीक्षा की जा सकती है. हालांकि कंपनी के प्रवक्ता ने भी इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार किया है.

संबंधित पोस्ट

इनकमटैक्स विभाग ने आयोजित किया ‘आयकर जागरूकता अभियान’

navsatta

योगी सरकार को पुरानी पेंशन बहाली पर काम करने की जरुरत: पुजारी सतेंद्र दास

navsatta

Harbhajan Singh ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

navsatta

Leave a Comment