रोम, नवसत्ता : उत्तर इटली में एक केबल कार के दुर्घनाग्रस्त होने से 12 लोगों की मौत हो गयी।
राहत एवं बचाव सेवा के एक प्रतिनिधि ने बताया कि मृतकों की संख्या 13 हो सकती है। प्रतिनिधि ने कहा,” बचावकर्मियों ने अब तक 12 शव निकाले हैं। अभियान जारी है और यह बदल सकती है। मृतकों की संख्या 13 हो सकती है, लेकिन हम इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर सकते हैं।”
प्रारंभिक रिपोर्ट्स में बताया गया कि दो बच्चों को गंभीर स्थिति में तुरिन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा एक केबल मार्ग पर हुआ,जो स्ट्रेसा गांव और मोट्टारोन के पहाड़ को जोड़ता है और मैगीओर झील से गुजरता है।
With Input : UNI
Posted by : Garima