Navsatta
क्षेत्रीयराज्य

बिना मानचित्र पास कराए भवन निर्माण कराने पर दी गई नोटिस

रोक के बावजूद बदस्तूर जारी है निर्माण कार्य

कपिल कान्त श्रीवास्तव

सुल्तानपुर, नवसत्ता : लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमहट में एक कॉम्प्लेक्स का निर्माण बगैर सक्षम अधिकारी के नक्शा पास किए ही हो रहा है। विनियमित क्षेत्र के सक्षम अधिकारी के नोटिस के बाद भी निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है।

सिविल लाइन निवासी व्यवसाई विजय कुमार अग्रवाल ने भूमि क्रय करके एक बहुमंजिला व्यावसायिक मार्केट का निर्माण अमहट में करा लिया है। शिकायतकर्ता अजीत कुमार सिंह का आरोप है कि इनके द्वारा बगल की ग्राम सभा की भूमि को भी अपने में शामिल कर लिया है। भवन का मानचित्र भी पास नही है। निर्माण के पूर्व मानचित्र पास करने के लिए एप्लीकेशन दी गई है लेकिन मानचित्र स्वीकृति नहीं है।

विनियमित क्षेत्र के नियत प्राधिकारी ने 19 मई को नोटिस भेजी हैं। आरोप है कि नोटिस मिलने के बाद भी लोगों ने कार्य नही रोका है। सरकारी आदेश के अवहेलना करते हुए निर्माण कार्य लगातार किया जा रहा है।

संबंधित पोस्ट

दावा: यूपी के सरकारी स्कूलों में निजी स्‍कूलों से बेहतर शिक्षा

navsatta

सुलतानपुर के सरकारी विभागों पर 22 करोड़ का बिजली बिल बकाया

navsatta

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने गुरुवार को नई दिल्ली में लोकसभाध्यक्ष सहित केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात

navsatta

Leave a Comment