मोहम्मद कलीम खान
लक्षणयुक्त तथा गंभीर बीमारी वाले मरीजों को तत्काल उपलब्ध कराएं मेडिकल किट।
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से नियमित फोन कर लें उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी।
कोरोना महामारी सम्बन्धी जो भी शिकायतें मिलती है, उसका त्वरित संज्ञान लेते हुए निस्तारण करें सम्बंधित अधिकारी।
अमेठी, नवसत्ता : शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा मोनिका एस. गर्ग ने कहा कि जन सामान्य ध्यान में रखें कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है। इसके लिए जरूरी है कि नियमित रूप से मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बार बार साबुन से हाथ धोते रहें, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, आवश्यक ना हो तो घर से बाहर ना निकले, साथ ही 45 वर्ष के ऊपर के सभी व्यक्ति अपना टीकाकरण जरूर कराएं।
श्रीमती मोनिका एस गर्ग आज जगदीशपुर स्थित बीएचईएल गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष दुबे व अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 व उसके टीकाकरण के संबंध में चल रही समस्त कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा हेतु मीटिंग किया तथा प्रभावी कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी की जो भी शिकायतें मिलती है, उसका त्वरित संज्ञान लेते हुए निस्तारण करें।
उन्होंने कहा कि पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए समस्त व्यक्तियों की सैंपलिंग अनिवार्य रूप से कराई जाए। कांटेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग तथा टीकाकरण की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाए।
नोडल अधिकारी मोनिका एस गर्ग ने एल-2 हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों तथा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से नियमित फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जाए। हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के खाने पीने, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके उपरांत नोडल अधिकारी ने विकासखंड जगदीशपुर अंतर्गत ग्राम पलिया पश्चिम का स्थलीय निरीक्षण कर साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय पलिया पश्चिम में निगरानी समिति, आरआरटी टीम, सर्विलांस टीम के सदस्यों के साथ वार्ता कर कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण व टीकाकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर लोगों में जो भ्रांतियां हैं उनको दूर करते हुए अधिक से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाए।
नोडल अधिकारी ने कहा कि निगरानी समितियां गांव में लगातार भ्रमणशील रहकर लक्षण युक्त वाले मरीजों की पहचान करने तथा उनकी सैंपलिंग कराने के साथ ही उन्हें मेडिकल किट भी उपलब्ध कराएं। हल्के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दें साथ ही बाहर से आ रहे प्रवासियों को चिन्हित करते हुए उनकी सेंपलिंग करायें तथा उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखने की कार्यवाही भी सुनिश्चित कराएंगे। गांवों में नियमित रूप से साफ सफाई, सैनिटाइजेशन, फागिंग का कार्य कराया जाए। उन्होंने कहा कि स्वयं को सुरक्षित रखते हुए इस महामारी में लगातार सहयोग करते रहे।
इस दौरान नोडल अधिकारी ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि जन सामान्य नियमित रूप से मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बार बार साबुन से हाथ धोते रहें, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, आवश्यक ना हो तो घर से बाहर ना निकले, साथ ही 45 वर्ष के ऊपर के सभी व्यक्ति अपना टीकाकरण जरूर कराएं। इस दौरान उक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सुनील त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना, तहसीलदार मुसाफिरखाना सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।