Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचारस्वास्थ्य

हमने कोरोना को ऐसे दी मात

राय अभिषेक

 

नवसत्ता रायबरेली: चाहे जितने भी मानसिक अघात पहुचे पर उन्हें सह कर सकारात्मकता और परिवार के सहयोग से उनका सामना करके जीवन को आगे बढ़ाना ही ज़िन्दगी है, ऐसे ही कई अनुभव हमारे स्वजनों द्वारा हमारे पास आ रहे जिनकी आपबीती जरूर हमारे पाठको में इस कोरोना रुपी महामारी को देखने के नज़रिए को बदलेगी:

सही समय पर इलाज, शारीरिक व्यायाम और सकारात्मक सोच के कारण ठीक हुई: डॉ ईशा सिंह

अभी साल्वे इंस्टीटयूट ऑफ़ हेल्थ साइंसेज, नागपुर में कार्यरत डॉ ईशा सिंह ने अपने कोविड पॉजिटिव और ठीक होने के दिनों को याद करते हुए बताया कि पिछले साल 2020 में जब कोरोना का संक्रमण शुरू हुआ था तो उस समय मै दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में ड्यूटी पर थी और हममें से किसी को भी कोविड वायरस और उसके प्रभाव के बारे में ज्यादा नहीं पता था बस मैक्स में युद्ध स्तर पर कोविड वायरस के बारे में पढ़ा जा रहा था और इस अप्रत्याशित बीमारी के इलाज की हर संभव तैयारी की जा रही थी| मेरी ड्यूटी भी कोविड वार्ड में लगी जहाँ हम हर तरीके से मरीजो की जान बचने में लगे रहते थे| बाद में मुझे कोविड वार्ड से आम मरीजो के वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था और वही पर मेरा एक मरीज कोविड पॉजिटिव आया जिसके बाद प्रोटोकॉल के तहत मुझे भी अपनी जांच करानी पड़ी जिसमे मुझे में संक्रमित पाया गया| उसके बाद मै स्वेक्षा से शेरेटन होटल में क्वारेंटाइन हुई जोकि मैक्स से अटेच था| मेरी सूंघने की शक्ति ख़त्म हो गई थी और स्वाद भी नहीं आता था| ये समस्या, मेरा इलाज शुरू होने के 8वे दिन से ठीक होने लगी| इसके इलावा कोई खास समस्या मेरे साथ नहीं हुई बस उस समय मै काफी थकान और कमजोर महसूस करती थी| होटल के कमरे में अकेले बंद होने की वजह से और परिवार, मित्रो और काम से दूर रहने की वजह से उत्पन्न तनाव से बचाव के लिए मैंने मैडिटेशन और सांस के व्यायाम को नहीं छोड़ा एवं मैंने योग और व्यायाम भी जारी रखा| परिवार और मित्रो के साथ मै हमेशा विडियो कांफ्रेंस पर बात करती थी और सकारात्मक माहौल खुद ही अपने लिए बना कर रखती थी| समय पर सही दवाइयां और सकारात्मकता की वजह से 2 हफ्ते बाद मै नेगेटिव हुई और धीरे धीरे सामान्य जीवन में लौट आई| अभी मेरे वैक्सीनेशन के दोनों डोज़ लग चुके है और इसी कारण कुछ दिन पहले जब मेरे परिवार के ज्यादातर सदस्य संक्रमित हुए तो मुझ पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा| सही समय पर जांच और इलाज कराइए और वैक्सीन जरूर लगवाइए, सकारत्मक माहौल बना कर रखिये और परिवार के साथ जुड़े रहिये|

अपूर्णीय क्षति को परिवार के सहयोग से सहा और सही इलाज की वजह से संक्रमण से मुक्ति मिली: विपुल सिन्हा 

कृष्णा नगर, लखनऊ में रहने वाले 44 वर्षीय विपुल सिन्हा ने अपने अनुभव को साझा करते हुए हमें बताया की मेरी पत्नी की रायबरेली में पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगी थी तो मै भी उनके साथ रायबरेली गया| पहले दिन ड्यूटी स्थल जोकि डीह में था, रहने पर मुझे जुखाम और खांसी की शिकायत शुरू हुई, चूँकि कोरोना का संक्रमण फ़ैल रहा है तो अगले दिन से मैंने रायबरेली स्थित अपने आवास पर ही रुकना बेहतर समझा| चुनाव ख़त्म होने के बाद वापस लखनऊ जाने पर हमारे पापा सर्दी और खांसी से पीड़ित मिले| 19 अप्रैल 2021 को हमने पापा के साथ सीटी स्कैन और आरटीपीसीआर कराया लेकिन शाम होते होते हम दोनों की तबियत ख़राब हो गई| अगले दिन हम डीवाइन हॉस्पिटल में भर्ती हुए जहाँ मेरे पापा को और मुझे आईसीयू में भेज दिया गया|  पापा की तबियत ख़राब होने पर उन्हें सनशाइन हॉस्पिटल में भेज दिया गया जहाँ वो २ दिन ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे| इसी बीच में एक मित्र के माध्यम से केजीएमसी में जगह मिली तो मै और पापा वहां शिफ्ट हो गए| पापा ने 25-26 अप्रैल रिसपोंड करना बंद कर दिया था और हाई ऑक्सीजन सपोर्ट पर जीवन से लड़ रहे थे और अंततः 27 अप्रैल को उन्होंने अंतिम साँस ली जिसका पता मुझे 28 अप्रैल को चला| केजीएमसी में मै भी 30 अप्रैल तक ऑक्सीजन सपोर्ट पर था| जीने के जज्बे और समय पर इलाज की वजह से मुझे 3 मई को केजीएमसी से छुट्टी मिली| उसके बाद मुझे थोड़ी शारीरिक कमजोरी है पर चिकित्सीय निगरानी में मै धीरे-धीरे नियमित जीवन की ओर अग्रसर हूँ| इस बीच मुझे मेरे परिवार और मित्रो का बहुत सहयोग मिला| हालाँकि इस महामारी में मैंने अपने पापा को खो दिया पर इन सब विपरीत परिस्थितियों में भी जीना होगा क्यूंकि यही जीवन है| अंत में यही कहूँगा कि किसी भी लक्षण के सामने आते ही तुरंत जांच कराये और जैसा डॉक्टर बोले वैसा ही करे इसके साथ मानसिक तनाव से दूर रहने की कोशिश करे और परिवार दोस्तों के साथ संपर्क में रहिये|

 

 

संबंधित पोस्ट

आर्यन खान ड्रग्स केस: गवाह का दावा- 18 करोड़ में डील हुई थी डील, एनसीबी ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

navsatta

असम: कोयला ले जा रहे ट्रकों में लगी आग, 5 लोगों की मौत

navsatta

मनमोहन ने कहा कोरोना महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान तेज करे मोदी सरकार

navsatta

Leave a Comment