Navsatta
क्षेत्रीय

गोवंश की मौत की सूचना पर सी डी ओ हुए सख्त कर्मचारियों को दिया प्रतिकूल प्रविष्टि

के सी पाठक
सुल्तानपुर, नवसत्ता:  एक तरफ वैश्विक महामारी कोरोना से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ शासन की  महत्वाकांक्षी गौशाला योजना का भी बुरा हाल है कागजों में भले ही सब ठीक ठाक नजर आए लेकिन सच्चाई यहां कोसों दूर है। ऐसा ही एक मामला सुल्तानपुर में देखने को मिला जहां एक गोवंश आश्रय स्थल पर बीते कुछ दिनों में करीब आधा दर्जन गोवंशों की मौत की जानकारी
मिल रही है इस बात की जानकारी जब अधिकारियों के संज्ञान में आई तो हड़कम्प मच गया  अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान वहां खामियां देखी तो वे भी दंग रह गए। फिलहाल एक कर्मचारी को निलंबित करने के साथ साथ दो कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।
गोवंश स्थलों पर लगेगी नेपियर घास, रुकेगा कुत्ते सियार का हमला
जनपद सुल्तानपुर के तेज तर्रार मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने गौवंश स्थलों पर नेपियर घास लगवाने के आदेश दिए मोतिगरपुर ब्लॉक के मलिकपुर बखरा और कादीपुर के तवाक्कलपुर नगरा गोवंश स्थल के निरीक्षण के दौरान सियार और कुत्तों के
हमलों से गौवंश को बचाने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी आर के भारती को सख्त निर्देश दिए साथ ही साथ सात केयर टेकर कक्ष बनाने के आदेश भी सी डी ओ द्वारा दिया गया गोवंश का चारदीवारी बंधा ऊंचा करने की हिदायत मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी रमाशंकर सिंह की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए मौके ओर गंदगी और अव्यवस्था पर सीडीओ ने कर्मचारियों को लगाई जम कर फटकार

संबंधित पोस्ट

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा द्वारा पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने के विरोध में जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

navsatta

मेनका गांधी ने सीएचसी कूरेभार का किया निरीक्षण,दीवारों पर फंगस देखकर भड़कीं

navsatta

माटीकला से जुड़े लाभार्थी 20 जून तक करे आवेदन

navsatta

Leave a Comment