Navsatta
देशराज्य

छात्राओं ने पैसे बचाकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया

मुरैना,नवसत्ता : इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहीं छात्राओं ने मध्यप्रदेश के मुरैना में प्राणवायु ऑक्सीजन का संकट झेल रहे कोरोना मरीजों के लिये अपनी बचत राशि से उनके लिये एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किया है।
देहरादून में अध्ययन कर रही छात्राएं इन दिनों यहां अपने घर आयी हुयी हैं। उन्होंने कल यहां कोरोना मरीजों के हित में कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्था नेकी के पदाधिकारियों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटन प्रदान किया।
संस्था के मनोज जैन ने आज यहां बताया कि मुरैना की छात्राएं राधिका सिंघल और अनुष्ठा सिंघल देहरादून में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं और वे अभी हाल ही में कालेज बंद होने के दौरान यहां लौटी हैं। इन दोनों छात्राओं ने अपनी बचत राशि के अलावा अपनी सहपाठियों से धनराशि एकत्रित की और एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदकर संस्था को प्रदान किया। यह जरुरतमंद कोरोना मरीजों को उपयोग के लिए दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि संस्था के सदस्य स्वयं भी कोरोना मरीजों और उनके परिजनों की मदद कर रहे हैं।

संबंधित पोस्ट

कोरोना से लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश श्रीवास्तव का निधन

navsatta

भारतीय सेना को श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम बनाने का मार्ग है अग्निपथ: लेफ्टिनेंट जनरल शाही

navsatta

उपहार अग्निकांड केस में सबूतों से छेड़छाड़ के आरोपियों को सात साल का कारावास व जुर्माना

navsatta

Leave a Comment