Navsatta
देशराज्य

छात्राओं ने पैसे बचाकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया

मुरैना,नवसत्ता : इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहीं छात्राओं ने मध्यप्रदेश के मुरैना में प्राणवायु ऑक्सीजन का संकट झेल रहे कोरोना मरीजों के लिये अपनी बचत राशि से उनके लिये एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किया है।
देहरादून में अध्ययन कर रही छात्राएं इन दिनों यहां अपने घर आयी हुयी हैं। उन्होंने कल यहां कोरोना मरीजों के हित में कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्था नेकी के पदाधिकारियों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटन प्रदान किया।
संस्था के मनोज जैन ने आज यहां बताया कि मुरैना की छात्राएं राधिका सिंघल और अनुष्ठा सिंघल देहरादून में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं और वे अभी हाल ही में कालेज बंद होने के दौरान यहां लौटी हैं। इन दोनों छात्राओं ने अपनी बचत राशि के अलावा अपनी सहपाठियों से धनराशि एकत्रित की और एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदकर संस्था को प्रदान किया। यह जरुरतमंद कोरोना मरीजों को उपयोग के लिए दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि संस्था के सदस्य स्वयं भी कोरोना मरीजों और उनके परिजनों की मदद कर रहे हैं।

संबंधित पोस्ट

ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए प्रदेश सरकार ने बढ़ाया बजट

navsatta

भाजपा को बड़ा झटका, छह बार के विधायक और परिवहन मंत्री यशपाल आर्य बेटे समेत कांग्रेस में शामिल

navsatta

रक्षा उद्योग और समुद्री सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे भारत और वियतनाम

navsatta

Leave a Comment