Navsatta
खास खबरचुनाव समाचारदेशराजनीतिराज्य

भाजपा को बड़ा झटका, छह बार के विधायक और परिवहन मंत्री यशपाल आर्य बेटे समेत कांग्रेस में शामिल

देहरादून,नवसत्ता : उत्तराखण्ड में होने वाले विधानसभा चुनाव के कुछ महीनों पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है. विधायक यशपाल आर्य ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इस दौरान परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने अपने बेटे नैनीताल विधायक संजीव आर्य के साथ सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस ज्वाइन कर ली है.

यशपाल उत्तराखंड सरकार में समाज कल्याण मंत्री व परिवहन मंत्री थे. इस दौरान दोनों नेताओं ने पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रदेश कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित राष्ट्रीय महामंत्री-संगठन केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की मौजदूगी में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया.

यशपाल शर्मा 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. वह उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बीते कई दिनों से वह बीजेपी से नाराज चल रहे थे. बीजेपी ने पिछले ही हफ्ते उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रमुख नेताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी थी. इनमें से एक यशपाल आर्य का भी नाम था. उनके कांग्रेस जॉइन करने से बीजेपी को बड़ा झटका लगना तय माना जा रहा है.

यशपाल आर्य फिलहाल उत्तराखंड सरकार में मंत्री हैं और उनके पास 6 विभाग हैं- परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, निर्वाचन और आबकारी विभाग. जबकि संजीव आर्य उनके बेटे हैं. यशपाल आर्य बाजपुर और उनके बेटे संजीव आर्य नैनीताल सीट से विधायक है.

संबंधित पोस्ट

आगरा महाधिवेशन में लघु उद्योग भारती ने सौंपा मांगपत्र

navsatta

गंगा किनारे कल्पवृक्ष रोपकर मुख्यमंत्री ने किया वृक्षारोपण महाभियान 2023 का शुभारंभ

navsatta

शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा दिल्ली के सैनिक स्कूल का नाम

navsatta

Leave a Comment