Navsatta
राज्य

कोरोना की दूसरी लहर में दमोह में शिक्षा विभाग के 39 कर्मचारियों का निधन

गरिमा

दमोह, नवसत्ता : मध्यप्रदेश में हाल ही में विधानसभा उपचुनाव देखने वाले दमोह जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान शिक्षकों समेत कुल 55 कर्मचारियों की मृत्यु हुयी है, जिनमें से 39 की मौत का कारण कोरोना संक्रमण रहा।
इस संबंध में जिला शिक्षा विभाग की ओर से आज तैयार की गयी सूची लोक शिक्षण सागर संभाग के संयुक्त संचालक को भेजी गयी है। इसमें 55 लोकसेवकों की मृत्यु के कारण भी लिखे हुए हैं। इनमें से 39 की मृत्यु की वजह कोरोना संक्रमण बताया गया है।
दमोह में अप्रैल माह के दौरान उपचुनाव हुआ था और इस दौरान शिक्षकों समेत सैकड़ों कर्मचारियों की उपचुनाव में ड्यूटी लगी थी। हालाकि इन 39 शिक्षकों के बारे में आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं हो पाया कि इनकी उपचुनाव में ड्यूटी थी अथवा नहीं। शेष कर्मचारियों की मृत्यु का कारण अन्य बीमारी अथवा दुर्घटना रहा।

संबंधित पोस्ट

अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष का ऐलान 25 को होगा

navsatta

बुजुर्ग साध्वी की हत्या से मचा हड़कंप

navsatta

पलटी मारने वाले कभी हितैषी नहीं हो सकते, गोरखपुर के पिपराइच में बोले सीएम योगी

navsatta

Leave a Comment