Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

उत्तर प्रदेश में आंशिक कर्फ्यू एक हफ्ते और बढ़ा

लखनऊ,नवसत्ताः उत्तर प्रदेश में लगातार 10 दिन से जारी कोरोना आंशिक कर्फ्यू एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है।अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व की भांति काविड गाइडलाइन लागू रहेंगी।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 34 हजार 731 लोगों ने जानलेवा वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है जिसके साथ प्रदेश में अब तक 12 लाख 19 हजार 409 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर कर स्वस्थ जीवन जी रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 26,847 नये मामले आये हैं जबकि 34,731 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। प्रदेश में अब तक 12,19,409 कोविड मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 2,45,736 है, जो एक मई के कुल एक्टिव केस 3,01,833 से 60,000 कम है।

गौरतलब है कि प्रदेश में बीते 24 घण्टे में प्रदेश में 2,23,155 कोविड-19 के टेस्ट किये गये हैं तथा अब तक 4,27,24,205 कोविड-19 के टेस्ट किये जा चुके हैं। जिलों से आज लगभग 84,000 सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए भेजे गये हैं। 1,93,426 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं तथा 8,759 कोविड मरीज निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,44,35,246 घरों के 16,60,02,220 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक 1,08,55,900 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से 27,31,279 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,35,87,179 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।

प्रदेश में 18 से 44 वर्ष वाले लोगों को कल 15,966 तथा अब तक 1,01,923 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए अब वैक्सीनेशन सभी आयु वर्गों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक कर दिया गया है। सोमवार से प्रदेश के सभी 18 नगर निगमों तथा गौतमबुद्धनगर में भी 18-44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण प्रारम्भ हो जायेगा। इसके साथ ही आंशिक कर्फ्यू एक हफ्ते और बढ़ाने से कोविड नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी।

संबंधित पोस्ट

भाजपा हिंदुस्तान को तोड़ने, नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही हैः राहुल गांधी

navsatta

गोवा: प्रमोद सावंत ने आठ मंत्रियों संग ली सीएम पद की शपथ

navsatta

संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम एवं एसपी ग्रामीण ने फरियादियों की सुनी समस्याएं 145 के सापेक्ष 5 का निस्तारण

navsatta

Leave a Comment