Navsatta
राज्य

केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी ने कोविड-19 व उसके टीकाकरण के संबंध में की समीक्षा

 

संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश 

मोहम्मद कलीम खान


अमेठी, नवसत्ता :
मा. केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद स्मृति जुबिन इरानी ने आज सीएमओ कार्यालय में संचालित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) में जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार दुबे व अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 व उसके टीकाकरण के संबंध में चल रही समस्त कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में एल-2 कोविड हास्पिटल में बेड, ऑक्सीजन, आवश्यक दवाएं, वेंटिलेटर बेड, मास्क, सेनीटाइजर, पीपीई किट की उपलब्धता, हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों तथा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों आदि के संबंध में जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

मा. केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि कोविड मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए, आवश्यकतानुसार हॉस्पिटल में बेड की संख्या बढ़ाई जाए, ऑक्सीजन व आवश्यक दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई जाए। हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा नियमित जांच की जाए तथा उन्हें गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ हॉस्पिटल परिसर में बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए। सर्विलांस टीम की सक्रियता बढ़ाते हुए गंभीर बीमारी वाले लक्षण युक्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी सैम्पलिंग कराई जाए, आरआरटी टीम द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से नियमित संपर्क कर उन्हें आवश्यक दवाओं तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। जन सामान्य को मास्क कर लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के संबंध में वृहद स्तर पर जागरूक किया जाए, विशेषकर छोटे बच्चों को मास्क पहनने हेतु अनिवार्य रूप से प्रेरित किया जाए।
मा. सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों व स्वयं सेवी संस्थाओं से संपर्क कर सीएसआर के माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट लगाने के साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, रेगुलेटर, मास्क इत्यादि उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कहीं पर भी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने मा. सांसद महोदया को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिए गए निर्देशों का संबंधित अधिकारियों से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। वर्तमान में एल-2 हॉस्पिटल में कोविड मरीजों हेतु बेड, ऑक्सीजन तथा आवश्यक दवाओं की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है।

संबंधित पोस्ट

फर्रूखाबाद में सांसद और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव

navsatta

महंत नरेन्द्र गिरि की मौत मामला: सीबीआइ जांच कराने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल

navsatta

शामली: हत्या के आरोप में बेटी-दामाद समेत 4 लोग गिरफ्तार

navsatta

Leave a Comment