Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

रायबरेली के सीएचसी सलोन में कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट बनाने के नाम घूस लेने का वीडियो वायरल

संवाददाता  : अनुभव शुक्ला

रायबरेली, नवसत्ता :

सूबे की योगी सरकार शुरू से ही भ्रष्टाचार मुक्त शासन के बड़े बड़े दावे करती चली आ रही है आज पूरे प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों से हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं भगवान का रूप कहे जाने वाले सीएचसी सलोन में तैनात डाक्टर रिजवान किस तरह दलालों को सीएचसी के बाहर खड़ा कर पंचायत चुनाव के मतगणना में लगने वाले कोरोना कि निगेटिव रिपोर्ट तैयार करने के नाम पर रुपयों की वसूली करवा रहे हैं।

 

दर असल पंचायत चुनाव के मतगणना में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने लिखित निर्देश जारी कर कहा था कि जिनके कोविड कि जिनके पास बहत्तर घन्टे पूर्व के कोविड कि निगेटिव रिपोर्ट होगी वही मतगणना स्थल पर जायेंगे। जिस पर जनपद के सभी सीएचसी में कोविड कि निगेटिव रिपोर्ट बनवाने को लेकर प्रत्याशियों व एजेन्टों कि भीड़ जमा हो गयी जिसका फायदा उठा सीएचसी सलोन में तैनात डाक्टर रिजवान परिसर के बाहर दलालों को खड़ा कर रूपयों की वसूली करवाने लगे जिसे आप लोग वीडियो में देख और सुन सकते हैं कि किस तरह कोविड कि निगेटिव रिपोर्ट बनवाने के नाम पर रुपयों की वसूली की जा रही है।

https://youtube.com/shorts/6XHXrEeD0Us?feature=share

हांलाकि इस पूरे मामले में यदि सूत्रों कि माने तो रूपये वसूलने वाला कोई और नहीं बल्कि डाक्टर रिजवान के चाचा हैं अब देखना यह है कि क्या भ्रष्टाचार मुक्त शासन के बड़े बड़े दावे करने वाली सूबे की सत्तासीन योगी सरकार करेगी ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही या फिर मामला फाइलों में ही दफन हो कर रह जायेगा ।

संबंधित पोस्ट

डॉक्टर्स डे विशेष:जानिए अपने डॉक्टर के अनसुने किस्से,मिलिए रायबरेली में प्रख्यात सिमहंस अस्पताल के संस्थापक डॉक्टर मनीष चौहान से

navsatta

13 साल बाद नीरज ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड

navsatta

एम्स प्रमुख ने कहा, सितंबर तक बच्चों के लिए आ सकती है वैक्सीन

navsatta

Leave a Comment