Navsatta
देशमुख्य समाचार

सुप्रीम कोर्ट ने कहा देश में हालात नेशनल इमरजेंसी जैसे

कल फिर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली, नवसत्ता: सुप्रीम कोर्ट ने कोविड महामारी का स्वतः संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार से  आपदा से निपटने का प्लान मांगा।सुप्रीम कोर्ट ने कहा हालात नेशनल इमरजेंसी जैसे है, ऑक्सीजन, दवाओं और इलाज की क्या व्यवस्था है?
सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया है।
सुनवाई कल भी चलेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने COVID19 महामारी के संबंध में ऑक्सीजन की आपूर्ति, दवा की आपूर्ति, वैक्सीन नीति से संबंधित मुद्दों पर स्वत: संज्ञान लिया। कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार को आज नोटिस जारी किया जाएगा और मामले पर शुक्रवार को विचार किया जाएगा। वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे को अदालत की सहायता के लिए इस मामले में एक एमिकस क्यूरी नियुक्त किया गया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने कहा कि उच्च न्यायालयों में लंबित मामलों को सुप्रीम कोर्ट में लिया जा सकता है क्योंकि विभिन्न हाईकोर्ट मुद्दों से निपटते हुए भ्रम पैदा कर रहे हैं।

संबंधित पोस्ट

हनुमान चालीसा विवाद: सांसद नवनीत राणा और रवि राणा को मिली सशर्त जमानत

navsatta

24 करोड़ की विदेशा सिगरेट बेचने वाले गैंग का हुआ पर्दाफाश

navsatta

KANGANA RANAUT ने किए बांके बिहारी के दर्शन, करेंगी चुनाव प्रचार

navsatta

Leave a Comment