Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

डीएम ने कोरोना वायरस द्वितीय लहर को रोकने व बचाव के लिए अधिकारियों को दिये उचित दिशा निर्देश – आक्सीजन प्लाट व सिलेण्डर आदि की समुचित कार्ययोजना बनाकर उसे दे तत्काल मूर्त रूप: वैभव

रायबरेली, नवसत्ता :
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी दूसरी लहर के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन के सभागार में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी एवं निजी दोनों चिकित्सालयों में आपात चिकित्सा सुविधा 24ग7 उपलब्ध रहे साथ ही चिकित्सक व स्टाफ को समुचित सुरक्षा एवं समुचित व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सक व उनका स्टाफ/सफाई कमचारियों, पुलिस आदि जो कोरोना योद्धा के रूप में जाने जाते है इन्हें किसी भी प्रकार को दिक्कतों का सामना न करना पड़ें इन सभी लोगों के लिए खाने-पीने व रहने आदि की व्यवस्था सुरक्षित व उच्चकोटि की रहें इसके अलावा जो कोरोना के मरीज तथा होम कोरेन्टाइन में रखे गये लोगों की दूरभाष व सम्बन्धित टीम द्वारा समुचित व्यवस्था व देख-भाल भली-भांति रखी जाये। लोगों को बताया जाये कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नही है जरूरत सिर्फ चिकित्सकों की निर्देशों का पालन करना तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि होम आइसोलेशन सहित एल-2 चिकित्सालयों के मरीजों के लिए खान-पान, साफ-सफाई, आवश्यक सामग्री व वस्तुओं की व्यवस्थाए दुरूस्त रखने के साथ ही व व्यवस्थाओं को बेहतर भी बनाया जाये तथा सोशल डिस्टेंस पूरी तरह से बना रहे। अनावश्यक लोग घरों से बाहर घुमते पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बच्चों का बुजुर्गो का घरों से बाहर बिलकुल न निकलने दें। हाॅट-स्पाट क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों में मेडिकल स्टाफ, सफाई-कर्मचारी, खाद्य सामाग्री व जीवन रक्षक दवाओं को वीकेन्ड लाॅकडाउन के दौरान डोर-टू-डोर पहुचाने के साथ ही उनसे समाजिक दूरी बनाये रखे। सेनेटाइजर व साबुन से बार-बार हाथों को धोए बात करते समय एक मीटर का फासला रखा जाये एवं मास्क से अपने नाक से मुंह ढकने सहित इस बीमारी से बचने के लिए बताया गये सभी निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जाये। उन्होंने होम क्वांरटीन में रहने वालों का कुशलक्षेम व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि समाजिक दूरी बनी रहे। समाजिक दूरी बनाते हुए जितना हो सके एक दूसरे की मद्द व इमदाद कर आवश्यक सामग्री के वितरण में निर्धारित दरों से अधिक बचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम को पूरी तरह से सक्रिय रखा जाए तथा आवश्यक सामग्रियों को आम जनमानस के डोर टू डोर पहुचाए जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हों। लॉकडाउन के समय व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराते हुए कोरोना आपदा राहत एक्ट प्रबंधन के समस्त उपायों को सही तरीके से पालन करें। पूरी तरह से सतर्क व सुरक्षित रहें। सरकार द्वारा जारी प्रोटोकाल को शत-प्रतिशत पालन करें। माईक्रों पालन तैयार रहें पूरा डाटा टिप्स पर रहे और उसकी के अनुसार अधिकारी व कर्मचारी दिन प्रतिदिन कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने वीकेन्ड लाॅकडाउन के दौरान शहर सहित गांव व दूरदराज क्षेत्रों में जाकर सैनेटाइजेशन आदि साफ-सफाई कराये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि पीपीटी किट, मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर, डॉक्टर व स्टाफ की रहने व खाने-पीने के लिए समुचित व्यवस्था, अस्पताल, निजी अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे। इस पर शासन स्तर पर धन की कोई कमी नही है। कोरोना के मरीज आने पर न घबराये और न ही मरीजों को घबराने दिया जाये। इस पर सोशल डिस्टेंसिंग व क्वारंटीन में रख कर शरीर का इमियुनिटी बढ़ाकर कोरोना पर बचाव करें। कोरोना के मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हो डिस्चार्ज की संख्या बढ़े, बार-बार हाथ धोने की प्रक्रिया मास्क लगाए आदि व्यवस्थाएं को भी देख-रेख में सुनिश्चित करें। चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ पर विशेष ध्यान दें उनके मनोबल में कमी ना रहे जब वे सुरक्षित रहेंगे तभी हम सुरक्षित रहेंगे। कोरोना आपदा एक्ट प्रबंधन वह सरकार के प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्य योजना बनाकर राहत बचाव का कार्य युद्ध स्तर पर करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में आक्सीजन प्लांट व सिलेण्डर आदि की कार्ययोजना बनाकर तत्काल मूर्त रूप दे। साथ ही मास्क व सेनेटाइजर पर्याप्त जीवन रक्षक दवाये आदि की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाये। हाॅट-स्पाटस क्षेत्रों में मेडिकल, सैनिटाइजेशन व होम डिलीवरी टीम ही जाये साथ ही वीकेन्ड लाॅकडाउन के सफल क्रियान्वयन के साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हर हाल में किया जाये। निजी और सरकारी चिकित्सकों को टेलीमेडिसिन सेन्टर से जोड़ा गया है जिसे सक्रिय रखा जाए।
जनपदवासियों से जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल सहित मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह आदि ने अनुरोध किया है कि आप अपने व पूरे परिवार का ध्यान रखें घरों से अनावश्यक बिना काम के बाहर न निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क आदि का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें एवं कोरोना वैक्सीन का टीका निर्धारित आयु के लोग आवश्य लगवाये। स्वयं सुरक्षित स्वस्थ्य और अपने परिवार को स्वस्थ्य रखे। अपने परिवार में बुजुर्ग जनों एवं बच्चों पर विशेष ध्यान दें। यदि आप या आपके आस-पास किसी भी व्यक्तियों को कोविड के लक्ष्ण हो या व्यक्ति बीमार है तो उसें मद्द की आवश्यकता है तो तत्काल जनपद के कलेक्ट्रेट में स्थित कोरोना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है कंट्रोल रूम नंबर 05352701701, 05352701702, 05352208145 पर संपर्क कर सकते है। किसी प्रकार की आवश्यकता व शिकायत को तत्काल नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। आप तक हर संभव मद्द पहुचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। धैर्य व संकल्प शक्ति को बनाये रखे और स्वयं सुरक्षित रहकर अपने परिवार को सुरक्षित व स्वस्थ्य रखे।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, सीएमएस डा0 एन0के0 श्रीवास्तव, डा0 अल्ताफ, डा0 कृष्णा सहित ईओ नगर पालिका बालमुकुन्द मिश्रा, उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि सम्बन्धित चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित पोस्ट

लखनऊ में मिलेगा घर बैठे डीजल-पेट्रोल, फ्यूलबडी ने की शुरुआत

navsatta

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 03 मई 2021

navsatta

मेनका गांधी ने सीएचसी कूरेभार का किया निरीक्षण,दीवारों पर फंगस देखकर भड़कीं

navsatta

Leave a Comment