Navsatta
अपराधक्षेत्रीय

दबंग जेई मनोज ने जबरन संविदा कर्मी को खम्भे पर चढाया जब हुई मौत तो पत्नी से साक्ष्य छीन धमकाया मुकदमा दर्ज

संवाददाता : अनुभव शुक्ला
रायबरेली : सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कितना भी आने वाले सन 2022 के चुनाव के समीकरण को दुरुस्त करने हेतु मातहतों को निर्देश देती रहे किंतु कोई और नहीं बल्कि उनके ही मातहत अपनी कार्यशैली से योगी सरकार की नइया को ले डूबेगें सलोन बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही ना होने से एक तरफ जहां किसानों के मुंह से निवाला छीन रहा है व लोग मौत के मुंह में एक-एक कर जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग के अधिकारी अपने ही विभाग के कर्मचारियों को मौत के मुंह में धकेलने से बिल्कुल नहीं चूकते जी हां हम बात कर रहे हैं सलोन तहसील क्षेत्र के करहिया विद्युत उपखंड में तैनात तानाशाह व दबंग जेई मनोज की जिसके तानाशाही फरमान ने अभी हाल ही में रामपुर कसिया गांव में ग्रामीणों के बिजली का बिल न जमा करने पर कर्मचारियों को निर्देश दें मेन लाइन काट कर खेतों में फैलवा दिया था जिससे लिपटकर एक अधेड बुजुर्ग की मौत हो गई थी किंतु वह मामला अभी शांत हुआ की पुनः एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसमें भ्रष्ट व तानाशाह जेई ने किसी और को नहीं बल्की अपने ही विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी को मौत के मुंह में धकेल दिया और इतना ही नहीं मृतक के पत्नी के पास बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा उसके पति को जबरन बुलाए जाने की मोबाइल में ऑडियो रिकॉर्डिंग थी जिसे यदि पीड़िता की मानें तो जेई मनोज को भनक लगने पर मृतक की पत्नी को बहाने से बैंक बुलाकर स्कॉर्पियो से अपने अन्य बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ आकर जबरन पीडिता के मोबाइल में मौजूद साक्ष्य को छीन कर जान से मारने तक की धमकी दे डाली हालांकि उक्त मामले में करहिया चौकी पर मृतक की पत्नी द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर बिजली विभाग के कर्मचारियों के विरुद्ध थाना सलोन में आईपीसी की धारा 304/392/323/506 के तहत मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है कोतवाली क्षेत्र के रतासों गांव निवासिनी पीड़िता अफसाना बानो ने करहिया चौकी में तहरीर देते हुए बताया कि हमारे पति मोहम्मद अली विद्युत विभाग डिवीजन सलोन के सब स्टेशन नूरुद्दीनपुर में लाइनमैन संविदा के आधार पर आवानी पर अब एनर्जी एंड कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के जरिए कार्य करते थे जिसका पहचान पत्र भी है पिता ने बताया कि कुछ माह पूर्व लगभग 2:00 बजे दिन में टोल टैक्स के साइड लाइन ठीक कराने के लिए बिजली विभाग के जेई ने हमारे पति को बुलाया जबकि मेरे पति ने सुबह ही फोन पर बताया था कि आज मैं काम पर नहीं आ सकूंगा फिर भी मेरे पति को जेई मनोज ने मेरे पति को फोन पर धमकी दी कि यदि तुम आज काम पर नहीं आते तो तुम्हें संविदा की नौकरी से मैं निकाल दूंगा मजबूरन मेरे पति ने वहां जाकर लाइन ठीक करने के लिए सटडाउन लेकर खंभे पर जबरन चढ गए तभी लाइन चालू कर दी गई जिससे मोहम्मद अली करंट की चपेट से खंभे के नीचे आ गिरे पत्नी के पति को जिला अस्पताल रायबरेली में भर्ती किया गया किंतु हालत ठीक ना होने पर सिविल अस्पताल हजरतगंज लखनऊ ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मोहम्मद अली की मौत हो गई जिस पर शव को पीएम के लिए भी भेजा गया था जिसमें करंट लगने से मौत की पुष्टि होना भी स्पष्ट हुआ था पिता ने बताया कि न्याय पाने हेतु बिजली विभाग के अधिकारियों से लगातार विनती करती रही किंतु उसके बाद भी मुझ प्रार्थिनी को न्याय नहीं दिया गया पीड़िता ने बताया कि जब प्रार्थिनी बिजली विभाग के अधिकारियों से गिड़गिड़ाने लगी तो बिजली विभाग के अधिकारियों ने मुझ प्रार्थिनी को डांट कर भगा दिया जब अधिकारियों प्रार्थिनी ने जेई मनोज के द्वारा फोन पर हमारे पति को जबरन ड्यूटी पर बुलाने की कॉल रिकॉर्डिंग की बात थाने में सुना कर केस दर्ज कराने का हवाला दिया तो मुझ प्रार्थिनी को बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बहला-फुसलाकर पहले एक कागज पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिए और उसके बाद अभी हाल ही में मुझ प्रार्थिनी को बहाने से एक बैंक में जाकर रुपए निकालने का हवाला दिया जब प्रार्थिनी बैंक जाने लगी तभी रास्ते में करहिया उपखंड में तैनात जेई मनोज अपने चार गुर्गों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से आकर सूनसान जगह पर मुझ प्रार्थिनी तथा बच्चों को रोक लिया जेई मनोज तथा उनके सारे गुर्गों ने हेलमेट लगाकर अंगौछा से अपने मुंह को बांध रखा था और जबरन मुझ प्रार्थिनी से मोबाइल छीनने लगे जब हमारी पुत्री मोबाइल लेकर भागी तो एक लोग दौड़कर हमारे बच्चे से प्रार्थिनी के पति व बिजली विभाग के जेई मनोज की बातों के की गई रिकॉर्डिंग के मोबाइल को छीन लिया तथा धमकाया कि यदि कहीं पर शिकायत किया तो तुमको वह तुम्हारे बच्चों को जान से मार देंगे जिस पर पीड़िता ने करहिया चौकी में तहरीर दिया था जिसमें सलोन कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि बिजली विभाग के अज्ञात कर्मचारियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी अब देखना यह है कि क्या ऐसे दबंग व भ्रष्ट जेई मनोज के खिलाफ जिम्मेदार करेंगे कार्यवाही या फिर क्षेत्र में हो रही मौतों के कारण बने जेई मनोज के खिलाफ जांच को चंद सिक्कों की खनक में ईमान बेच मामले दबा देंगे बिजली विभाग के उच्च अधिकारी? क्या पीड़ित परिवार को बिजली विभाग दिलवा पाएगा उचित मुआवजा? क्या मृतक के पत्नी व चार बच्चों को मिल पाएगा न्याय? यह पूरा मामला एक तरफ जहां योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त शासन पर धब्बा लगा रहा है तो वही बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के कार्यशैली को भी कटघरे में खड़ा कर रहा है।
*संइया भए कोतवाल तो डर काहे का*
भ्रष्ट कार्यशैली से सुर्खियों में रहने वाले जेई मनोज कि यदि कुंडली देखी जाए तो
करहिया उपकेंद्र में तैनाती से लेकर अब तक में भ्रष्ट व तानाशाह जेई मनोज का विवादों से गहरा नाता है आए दिन इनके खिलाफ करहिया क्षेत्र से कई शिकायतें आती रहती हैं किंतु इनके उच्चाधिकारियों का वरदहस्त इनकी पीठ पर इस कदर रखा हुआ है कि मामले में स्पष्ट रूप से दोषी पाए जाने के बावजूद इन पर कार्यवाही करने से कतराते हैं जिससे दिन पर दिन जेई मनोज की भ्रष्ट कार्यशैली जनता के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है
*क्या बोले एक्स इ एन*

वही जब इस बाबत मामले को दबाने व गुमराह करने में माहिर बिजली विभाग के एक्स इ एन एमके अहिरवार से बात की गई तो उन्होंने मामले से पल्ला झाड़ते हुए बताया कि पीड़िता की हर संभव मदद की जाएगी मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी

संबंधित पोस्ट

फादर्स डे पर बेटों ने पिता की लोहे के रॉड से मार कर हत्या कर दी

navsatta

वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर पत्रकारों द्वारा शोक सभा का आयोजन

navsatta

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 05 मई 2021

navsatta

Leave a Comment