Navsatta
क्षेत्रीय

नर सेवा ही नारायण सेवा विधायक-राम नरेश रावत

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली : शिवगढ़
क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत अपनी मानवतावादी कार्यशैली के दम पर क्षेत्रवासियों नहीं अपितु जनपद वासियों के लिए प्रिय बने हुए। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को क्षेत्रीय विधायक अपने गृह जनपद बाराबंकी से वापस आते समय शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गूढा गांव समीप बांदा बहराइच हाईवे पर भीड़ देखकर अपने चालक को वाहन रोकने के लिए कहा और भीड़ का कारण जानने के लिए जब वह लोगों से पूछा तब पता चला किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से लवकुश पुत्र हनुमान उम्र 24 वर्ष निवासी इच्छा खेड़ा मजरे गूढा घायल हो गया है। तत्काल क्षेत्रीय विधायक ने अपने निजी वाहन से घायल को सीएससी बछरावां में भर्ती कराया। साथ ही साथ युवक की हालत को लेकर वह लगातार डॉक्टरों व परिजनों के साथ संपर्क में हैं। विधायक श्री रावत के ऐसी कार्यशैली क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई।

संबंधित पोस्ट

भाजपा विधायक कोरोना पॉजिटिव, योगी से की थी पंचायत चुनाव टालने की मांग

navsatta

बच्ची का शल्य चिकित्सा कर जन्मजात विकृति की दूर

navsatta

सभी जरूरतमंदों तक पहुंच रही अक्षय पात्र की मदद: गोविन्द जी

navsatta

Leave a Comment