Navsatta
क्षेत्रीयचुनाव समाचार

नामांकन पत्रों की जाँच पूरी बुधवार को नाम वापसी एवं प्रतीक आवंटन

संवाददाता : अमित श्रीवास्तव

रायबरेली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया तेजी के साथ जारी है। विकास शिवगढ़ के खण्ड विकास कार्यलय में मंगलवार को पत्रों की जाँच पूरी कर ली गई। रिटर्निंग ऑफिसर शिवानन्द त्रिपाठी ने बताया कि प्रधान पद के कुल 290 बी डी सी
के 235 और सदस्य के कुल 722
आवेदन आये थे जिनमें से ग्राम प्रधान
पद का एक नामांकन रद्द किया गया।
उन्होंने कहा कि बुधवार को सुबह10 बजे से 3 बजे तक नाम वापसी की जा सकती है।और 3 बजे के बाद प्रतीक आवंटन किये जायेंगे।

संबंधित पोस्ट

कोरी बयानबाजी कर रही बसपा प्रमुख को बाहर निकल कर विकास देखना चाहिए: स्‍वामी प्रसाद मौर्य

navsatta

वर्दी की हनक में सलोन कोतवाल पंकज ने कवरेज कर रहे पत्रकार से कर डाली अभद्रता

navsatta

Mainpuri Byelection: सपा ने लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव को मैदान में उतारा

navsatta

Leave a Comment