Navsatta
Uncategorized

नंदीग्राम मेरी जगह है, मैं यहां से नहीं जाऊँगी:ममता

सोना चूरा (नंदीग्राम), 30 मार्च पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि नंदीग्राम उनका स्थान है और वह यहां से नहीं जायेंगी।
सुश्री बनर्जी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “ याद रखिए, यदि मैं नंदीग्राम में प्रवेश कर गयी तो मैं यहां से नहीं जाऊंगी। नंदीग्राम हमारी जगह है, मैं यहीं रहूंगी।”
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा,“ मैं किसी और सीट से भी चुनाव लड़ सकती थी लेकिन यहां की माताओं और बहनों को सम्मान देने के लिए मैंने नंदीग्राम को चुना। नंदीग्राम आंदोलन को सैल्यूट करने के लिए मैंने सिंगूर की जगह नंदीग्राम को चुना।”
सुश्री बनर्जी ने कहा, “ भारतीय जनता पार्टी को राजनीतिक रूप से दफना दीजिए और उन्हें नंदीग्राम से खदेड़ दीजिए।”

संबंधित पोस्ट

बांदा में जिन्दा दफनायी गई गायों को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा

navsatta

संसद के कानूनों में स्पष्टता नहीं रही: एनवी रमना

navsatta

सभी दलों की सहमति से बने कोरोना से निपटने की राष्ट्रीय रणनीति : सोनिया

navsatta

Leave a Comment