Navsatta
Uncategorized

बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की मां के साथ मारपीट पर महिला आयोग सख्त

नयी दिल्ली 01 मार्च राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की मां के साथ मारपीट करने की खबरों पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई करने को कहा है और कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। महिला आयाेग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को सोमवार को इस मामले में एक पत्र लिखा और कहा कि एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने दूसरे दल के कार्यकर्ता की मां के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए आयोग चिंतित है और इस तरह का कृत्य अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस मामले में कार्रवाई किये जाने की आवश्यकता है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की जरुरत है। आयोग ने कहा कि चुनाव आयोग को इस मामले में तत्काल करनी चाहिए और इसकी कार्रवाई रिपोर्ट ई-मेल या फैक्स के जरिए महिला आयोग काे भेजी जानी चाहिए। खबरों के अनुसार पश्चिम बंगाल में कल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की बुजुर्ग मां के साथ मारपीट की और इस बारे में किसी के साथ बातचीत नहीं करने को कहा।

संबंधित पोस्ट

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20000 के पार, 652 की मौत

Editor

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर की भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील

navsatta

सभी दलों की सहमति से बने कोरोना से निपटने की राष्ट्रीय रणनीति : सोनिया

navsatta

Leave a Comment