Navsatta
Uncategorized

अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

श्रीनगर, 24 फरवरी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हाे गयी। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अनंतनाग के सेरिगुफवाड़ा में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने संयुक्त घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया। प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बल जब सभी निकास बिंदुओं को सील करने के बाद एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था। इस बीच, कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

संबंधित पोस्ट

गैर भाजपा दलों के स्वाभाविक नेता के तौर पर उभरीं ममता बनर्जी

navsatta

शाह का असम में कांगेस पर हमला

navsatta

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा, केजरीवाल बोले- स्वागत है

navsatta

Leave a Comment