Navsatta
Uncategorizedखास खबरमुख्य समाचार

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा, केजरीवाल बोले- स्वागत है

संवाददाता

नई दिल्ली,नवसत्ताः केन्दीय जांच एजेंसी सीबीआई ने आज सुबह आबकारी नीति मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास सहित दिल्ली-एनसीआर में 21 स्थानों पर छापे मारे हैं। आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया समेत 4 लोकसेवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इसे केन्द्र सरकार की बदले की भावना से की गई दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई बताते हुए सीबीआई का स्वागत किया है।

सीबीआई के छापेे पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश अभी तक नंबर-1 नहीं बन पाया है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं। इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है। ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें। सिसोदिया ने कहा कि हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं। कोर्ट में सच सामने आ जाएगा।

दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा,केन्द्र कर रहा रोकने की कोशिश

सीबीआई की कार्रवाई पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है। इसे ये(केंद्र सरकार) रोकना चाहते हैं। इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियों पर छापेमारी और गिरफ्तारी की जा रही है। 75 सालों में जिसने भी अच्छे काम की कोशिश की, उसे रोका गया। इसीलिए भारत पीछे रह गया।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे। जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार एनवाईटी के फ्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने सीबीआई भेजी। सिसोदिया की तरह केजरीवाल ने भी कहा कि सीबीआई का स्वागत है। पूरा सहयोग करेंगे। पहले भी कई जांच और रेड हुईं लेकिन कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा।

उधर राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कहा है कि तानाशाही और बदल की उम्र ज्यादा नहीं होती।

 

संबंधित पोस्ट

एसबीआई खाताधारकों के लिए अब एटीएम व चेकबुक का इस्तेमाल हुआ महंगा, 1 जुलाई से देने होंगे नए चार्ज

navsatta

प्रदेश में जहरीली शराब से मौत पर कांग्रेसियों का धरना

navsatta

ज्ञानवापी मस्जिद-शृंगार गौरी विवाद: मंदिर पक्ष की वादी राखी सिंह मुकदमा लेंगी वापस

navsatta

Leave a Comment