Navsatta
Uncategorized

मोदी ने सीधी सड़क दुर्घटना पर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सीधी में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मौत होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को ट्वीट किया, “ मध्य प्रदेश के सीधी में भीषण बस दुर्घटना हुई है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। स्थानीय प्रशासन सक्रियता के साथ बचाव और राहत कार्य कर रहा है। ” प्रधानमंत्री ने पीड़ित परिजनों के लिए अनुग्रह-राशि की भी मंजूरी दी है। एक अन्य ट्वीट में कहा गया है, “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सीधी में हुई बस दुर्घटना के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह-राशि की मंजूरी दी है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

संबंधित पोस्ट

अक्षय तृतीया: आज ही दिन हुआ था त्रेता युग आरंभ

navsatta

योगी सरकार के प्रयास से समाज की मुख्य धारा में आकर प्रदेश की प्रगति में योगदान दे रही ट्रांसजेंडर कम्युनिटी

navsatta

कोरोना से लड़ने की ताकत दिखाने को मोदी ने रविवार को दीपक जलाने की अपील की

Editor

Leave a Comment