Navsatta
Uncategorized

देश में अब तक कोरोना के 8453 मामलों की पुष्टि, 289 संक्रमितों की मौत

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को यहां संक्रमितों का आंकड़ा 8000 को पार कर गया है जबकि मरने वालों की संख्या भी 300 के करीब पहुंच गई है। covid19india.org के मुताबिक, अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 8453 है। जबकि 289 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 8356 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 273 पहुंच गई है। जबकि 716 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इसके अलावा पिछले 24 घण्टे में 909 नए मामले सामने आये जबकि 34 लोगों की जान गई है। इंदौर में 49 नए मामले महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर के अनुसार, मध्य प्रदेश के इंदौर में कोविड19 के 49 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें शुक्रवार को 39 व्यक्तियों और शनिवार को 10 लोगों को पॉजिटिव पाया गया। जिले में मामलों की संख्या 298 है, जिसमें 30 की मौत और 28 डिस्चार्ज हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में अब और 7 मामलों की पुष्टि एम्स रायपुर के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 7 और मामलों की पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना मरीजों की संख्या 25 पहुंच गई है। अब तक 10 कोरोना संक्रमित डिस्चार्ज हो चुके हैं। 1,79,374 नमूनों का हो चुका है परीक्षण इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, 11 अप्रैल 2020 रात 9 बजे तक 1,64,773 व्यक्तियों के कुल 1,79,374 नमूनों का परीक्षण किया गया है। जिसमें कुल पॉजिटिव मामले 7703 पाए गए हैं। महाराष्ट्र राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुके राज्यों में सबसे पहला क्रम महाराष्ट्र का है। महाराष्ट्र में कोरोना के 1761 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 127 की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 187 नए केस आ चुके हैं। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली का नंबर है, जहां कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले हो चुके हैं। रविवार को दिल्ली में कोरोना के 166 केस सामने आए हैं। तमिलनाडु में भी कोरोना के 969 मरीज हैं। मध्य प्रदेश और तेलंगाना में कोरोना के 500 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। एमपी में कोरोना से अब तक 40 लोग जान गंवा चुके हैं। ये सभी आंकड़ें राज्य सरकारों की ओर से जारी किए गए हैं। कई राज्यों में 30 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनज़र पंजाब, ओडिशा, महाराष्ट्र और बंगाल सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। वहीं, उत्तराखंड ने भी लॉकडाउन की मियाद 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

संबंधित पोस्ट

आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों में मुलायम नहीं

Editor

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20000 के पार, 652 की मौत

Editor

रॉबर्ट वॉड्रा कोरोना पॉजिटिव हुए, प्रियंका गांधी आइसोलेशन में, चुनावी सभाएं रद्द

navsatta

Leave a Comment