Navsatta
राजनीति

संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया है. इससे पहले बुधवार को ही चीन ने यूएन में पेश इस मामले से जुड़े प्रस्ताव पर अपनी आपत्ति वापस ले ली थी. मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किए जाने से जुड़ी यह जानकारी यूएन में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने एक ट्वीट करके दी है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में समर्थन के लिए सभी देशों का आभार जताया है. चीन लंबे अरसे से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा मसूद अजहर को प्रतिबंधित आतंकियों की सूची में डालने पर आपत्ति करता रहा है. इससे जुड़े सबसे ताजा प्रस्ताव पर उसने 13 मार्च को वीटो लगाया था. 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के लड़ाके ने आत्मघाती हमला किया था. इसमें इस केंद्रीय सुरक्षा बल के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों की सूची में शामिल करवाने के लिए सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव पेश किया था. लेकिन चीन ने इस बार भी आपत्ति जताते हुए इस प्रस्ताव पर वीटो लगा दिया था. हालांकि मंगलवार को ही चीन के तरफ से इस तरह के संकेत मिल गए थे कि वह मसूद अजहर के मामले में अपने रुख में बदलाव ला सकता है. कल चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा था, ‘मुझे भरोसा है कि उचित तरीके से मसूद अजहर के मुद्दे का समाधान निकलेगा.’

संबंधित पोस्ट

आयुष विवि के निर्माण की धीमी गति से सीएम नाराज, जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज

navsatta

मोदी ने टीके को जीवन रक्षा नहीं, प्रचार का बनाया साधन : प्रियंका

navsatta

Maharashtra Floor Test: शिंदे सरकार ने जीता विश्वास मत, समर्थन में पड़े 164 वोट

navsatta

Leave a Comment