Navsatta
Uncategorized

FAROOQ ABDULLA बोले, चुनाव नजदीक थे इसलिए करवाई गई एयर स्ट्राइक

नई दिल्ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला FAROOQ ABDULLA ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं होने पर सवाल उठाए दिए हैं। अब्दुल्ला ने बताया कि सारे पार्टियां विधानसभा चुनाव कराने के हक में हैं। अगर लोकसभा चुनाव के लिए माहौल ठीक है तो फिर विधानसभा चुनाव क्यों नहीं करवाए गए । उन्होंने कहा कि जब पंचायत चुनाव हो सकते हैं तो फिर ये क्यों नहीं।

उन्होंने कहा कि अगर राज्य में सुरक्षाबल पर्याप्त मात्रा में मौजूद है, तो फिर दोनों चुनाव साथ में क्यों नहीं कराए जा सकते हैं। फारूक ने बताया कि हम हमेशा से जानते थे कि पाकिस्तान के साथ लड़ाई या झड़प होगी। लेकिन एयर स्ट्राइक (हवाई हमला) इसलिए किया गया क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं। हमने करोड़ों का एक विमान खो दिया।

संबंधित पोस्ट

जागीर कौर ने खालसा स्थापना दिवस के अवसर पर दिया कौमी एकता का संदेश

navsatta

26 जनवरी को गण और तंत्र में टकराव टला

Editor

महाराष्ट्र में 56 दल मिलकर देंगे BJP-शिवसेना गठबंधन को टक्कर

Editor

Leave a Comment