Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरदेशराजनीतिराज्य

अनोखा विरोध प्रदर्शन, समाजवादी पार्टी ने बैलगाड़ी से किया भोजन वितरण

लखनऊ,नवसत्ता : राजधानी में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बैलगाड़ी से भोजन वितरण कर विरोध प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियां पेट्रोल व डीजल के दामों की बढ़ोतरी के चलते अपने-अपने तरीके से विरोध दर्ज करवा रही हैं।

वहीं समाजवादी पार्टी के नेताओं ने समाजवादी रसोई के माध्यम से अपना विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के नेता खाने के कैरट को बैलगाड़ी में रखकर ही ट्रामा सेंटर पहुंचे। रसोई संचालक विकास यादव ने कहा कि देश को इस बीजेपी सरकार ने भारी संकट में ला दिया है। हर ओर महंगाई की मार है। पेट्रोल-डीजल तो सबसे आवश्यक हैं और उसके दाम आसमान छू रहें हैं। इतना महंगा पेट्रोल इस्तेमाल करने से अच्छा है कि वो पैसा जनसेवा मे लगाया जाए।

विकास यादव ने कहा कि बैलगाड़ी एक प्रतीक है कि इस सरकार ने देश को सालों पीछे ढकेल दिया है। आधुनिकरण के युग मे इंसान बैलगाड़ी पर आ गया है, लेकिन ये सरकार चाहे जितनी मुश्किलें पैदा कर दें, जनता की सेवा में सपा की मुहीम नहीं रुकेगी। जब सेवा को संकल्प माना है तो कोई विपत्ति इसे रोक नहीं सकती।

बता दें कि बैलगाड़ी से पहुंची समाजवादी रसोई ने केजीएमसी गेट नंबर-1 पर अपने स्थाई स्टाल पर लोगों को भोजन वितरण किया। साथ ही लोगों से पेट्रोल-डीजल के दामों पर सवाल भी किए। जिसपर जनता ने कहा कि सिर्फ पेट्रोल ही नहीं हर ओर महंगाई है। रसोई ने ट्रामा सेंटर में भी नियमित भोजन वितरण किया। रोज़ की तरह भारी संख्या में लोगों ने भोजन ग्रहण किया। भोजन वितरण के दौरान लखनऊ बार महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव जीतू, अनुराग यादव, विरेंद्र यादव, शैलेंद्र लोधी, अभिषेक यादव आदि लोग मौजूद रहें।

संबंधित पोस्ट

मोदी को चुनावी बिगुल फूंकने की जरूरत नहीं, मोदी विकास का बिगुल फूंकता है : प्रधानमंत्री

navsatta

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत व चार गम्भीर घायल

navsatta

बिहार के 767 स्वास्थ्य केंद्रों के आधुनिकीकरण के लिए 91 करोड़ : मंगल

navsatta

Leave a Comment