Navsatta
खास खबरराज्य

शायर मुन्नवर राना के बेटे पर गोली चली, बाल बाल बचे

रायबरेली,नवसत्ताः मशहूर शायर मुन्नवर राना के बेटे तबरेज राना पर आज दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने त्रिपुला के पेट्रोल पम्प पर दो राउण्ड फायर किया। दोनों गोली उनकी गाड़ी में लगी। हमलावर वहां से भागने में कामयाब रहे। मौके पर पहुंची पुलिस चश्मदीदों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर मुन्नवर राना मूल रूप से रायबरेली निवासी हैं और लम्बे समय से लखनऊ में रह रहे हैं। तबरेज भी वहीं रहते हैं। आज शाम जब वे अपनी गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे तभी त्रिपुला स्थित पेट्रोल टंकी पर सामने से आये बाइक सवार बदमाशों ने उन पर एक के बाद एक दो फायर झांेक दिया और मौके से फरार हो गये। गाड़ी में बैठे होने की वजह से तबरेज बाल बाल बच गये।

पुलिस ने उनका बयान दर्ज कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। तबरेज का जमीनों का काम है परन्तु उन्होंने किसी से रंजिश होने से इंकार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी के फुटेज निकलवाकर बदमाशों की शिनाख्त की जा रही है।

संबंधित पोस्ट

यूग्रो कैपिटल ने उत्तर प्रदेश के एमएसएमई क्षेत्र के विकास के लिए बनाई बड़ी योजना

navsatta

तमंचा रखने वालों की अब खैर नहीं

navsatta

दीपावली, भैया दूज और छठ जैसे त्योहारों को स्वच्छता के साथ मनाने के लिए योगी सरकार की पहल

navsatta

Leave a Comment