Navsatta
अपराधक्षेत्रीय

जनपद में हुए पंचायत चुनाव के बाद बढ़ रही हिंसा से कानून व्यवस्था की खुली पोल

जून माह के पहले हफ्ते हुई ताबड़तोड़ वारदातें

7 से अधिक चोरी, 3 अलग अलग हिस्सों में हुई मारपीट समेत 3 दुष्कर्म के मामले आए सामने 

अक्षय मिश्रा

 रायबरेली, नवसत्ता : उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि हर दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते रहते है।

पंचायत चुनाव के बाद आपसी मतभेद को लेकर के जनपद में हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है, जनपद में लगातार गांव के गलियारों से लेकर के शहर की गलियों तक मारपीट के मामले प्रकाश में आए हैं, रायबरेली जून माह के शुरुआती सप्ताह में ही ताबड़तोड़ घटनाएं सामने आई है, जनपद के अलग-अलग हिस्सों से चोरी की ताबड़तोड़ घटनाएं पुलिस प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं, चोरी, मारपीट, दुष्कर्म, कई स्थानों से हत्या करने के प्रयास के मामले उजागर हुए हैं, उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ चाहे जितना भी अपराध मुक्त प्रदेश का हवाला देते हो लेकिन रायबरेली जनपद में अपराध व अपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है, फिलहाल आंकड़ों के हिसाब से सप्ताह का पहला दिन लॉक डाउन खुलने के बाद काफी हद तक शांतिपूर्ण बिता, लेकिन वारदातों के सिलसिलों में वृद्धि होने लगी है। वही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद चुनावी रंजिश व आपसी मतभेद के चलते चुनावी रंजिश के कारण काफी विवादित घटनाएं हुई। आपको बता दें कि जून के प्रथम सप्ताह में आंकड़े के मुताबिक जनपद में लगभग 7 से अधिक डकैती, तीन से अधिक मारपीट के साथ साथ तीन बलात्कार के मामले आने से कानून व्यवस्था की परत दर परत पोल खुल रही है। आपको बता दे की जनपद में हुए पंचायत चुनाव के बाद बढ़ रही हिंसाए जिले की कानून व्यवस्था को चौपट करती नजर आ रही है, ताजा घटना से मुखातिब कराते हुए बता दें कि रायबरेली मिल एरिया थाना क्षेत्र में जहां पर ग्राम पंचायत सदस्यों को मारपीट करते हुए नामांकन करने से उन्हें रोका गया, जानकारी के मुताबिक सदस्यों पर दबाव बनाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई, लेकिन फायरिंग की घटना को अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने गलत बताते हुए नकार दिया है, उन्होंने कहा कि फायरिंग जैसी घटना नहीं की गई। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया इस पूरे प्रकरण में हिस्ट्रीशीटर अजीत प्रताप सिंह उर्फ बॉबी सिंह और उनके साथियों ने दबंगई का सहारा लेते हुए जमकर उत्पात मचाया जिस पर कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को संभाला व हिस्ट्रीशीटर अपराधी अजीत प्रताप सिंह उर्फ बॉबी सिंह केतन भट्टू सिंह व रोहित लाल पांडे के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि जून माह के अंतिम छोर पर होने वाले चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपटते हैं या फिर ऐसे ही वारदातें अखबारों की सुर्खियों में छपती रहेंगी।

 

जनपद के सभी थाना अध्यक्षों को दिया जा चुका है दिशा निर्देश : ए एस पी विश्वजीत श्रीवास्तव

 

थानाध्यक्षों को निर्देशित कर हल्का प्रभारियों की टीम का हो गया है गठन,उत्पात करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही: विश्वजीत श्रीवास्तव एएसपी रायबरेली

 

कुछ घटनाएं निश्चित रूप से हुई है जिस पर काफी सख्ती के साथ कार्यवाही भी की जा रही है इसके उपरांत जनपद के थानाध्यक्षों को आदेशित किया गया है कि हल्का प्रभारियों की टीम गठित कर ग्रामीण क्षेत्रों में पता लगाने का प्रयास करें और जहां भी विवाद होने की संभावना है उन्हें पाबंद कराया जा रहा है, अगर उसके उपरांत भी ऐसी कोई स्थिति पैदा होती है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही कर भारी जुर्माना कर कार्यवाही की जाएगी।

 

जून के सात दिन में हुई प्रमुख वारदातें :

 

1 जून डीह थाना क्षेत्र में चोरी की घटना के बाद घर में लगाई आग

 

3 जून हरचंदपुर में स्कॉर्पियो सवार युवक पर गोली मारकर हत्या का प्रयास

 

3 जून सपा नेता के बेटे ने खुलेआम वाहन चालक को पिता,वीडियो वायरल

 

3 जून अमांवा ब्लाक में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट आठ लोग घायल

 

3 जून हरचंदपुर में चले जमकर लाठी डंडे,पांच घायल

 

3 जून शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

 

4 जून लालगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला अज्ञात शव

 

4 जून लालगंज कोतवाली अंतर्गत घर के बाहर खड़ी एसयुवी कार चोरों ने कि पार

 

4 जून शिवगढ़ थाना क्षेत्र में चोरों ने एक लाख का माल किया पार

 

4 जून ऊंचाहार थाना क्षेत्र में एक ही रात अलग-अलग क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदात, लाखों का माल हुआ पार

 

4 जून सलोन थाना अंतर्गत घर के अंदर घुस कर की पांच लाख पांच लाख की डकैती

 

4 जून गदागंज थाना क्षेत्र में तमंचे के दम पर 20000 की लूट

 

5 जून ऊंचाहार थाना क्षेत्र ढाबे पर खड़े ट्रक से 175 टीना रिफाइंड को चोरों ने किया पार

 

5 जून महाराजगंज थाना क्षेत्र में देर रात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को दिया अंजाम

 

5 जून रायबरेली जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत

 

5 जून शादी का झांसा देकर 18 वर्षीय बालिका के साथ किया दुष्कर्म

 

6 जून नामांकन के दौरान हिस्ट्रशीटर अपराधियों ने काटा हंगामा, हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

 

7 जून एल 2 अस्पताल में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ छेड़छाड

संबंधित पोस्ट

नई दिल्ली से झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस के एसी कोच में आग लगने से मचा हड़कम्प, कोई हताहत नहीं

navsatta

दिल्ली दंगा मामले में उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज

navsatta

फर्जीवाड़ाः सेना की पुरानी गाड़ियों का किया गया नया पंजीकरण

navsatta

Leave a Comment