Navsatta
क्षेत्रीयचर्चा मेंचुनाव समाचारराज्य

“क्या कहते हैं नव निर्वाचित प्रधान”

 

 

ग्रामसभा वासियों की सेवा कर अपने को कृतार्थ करना चाहती हूं : सुमित्रा देवी

ऊंचाहार : ब्लॉक के हटवा ग्राम सभा से नव निर्वाचित प्रधान सुमित्रा देवी से बातचीत के प्रमुख अंश : नव निर्वाचित प्रधान सुमित्रा देवी ने कहा कि हमारी ग्रामसभा में पूर्व प्रधान ने पिछले पांच सालों में विकास कराया था, हमारी ग्रामसभा में विद्यालय का सुंदरी करण हो चुका है, नाली, खड़ंजा जैसे अन्य कार्य भी हो चुके है।कुछ कार्य अधूरे रह गए है, उनको पूरा कराना है।इस बार परिवर्तन की लहर में ग्रामसभा का जिम्मा हमे मिल गया है। पूर्व प्रधान से ग्रामसभा में किसी को कोई परेशानी नहीं थी।आने वाले पांच वर्षों में पूर्व प्रधान के दिशा निर्देश पर ग्रामसभा का विकास कराती रहूंगी।ग्रामसभा वासियों के हित में जो कार्य होगा, हम उसे कराते रहेंगे।ग्रामसभा के बचे हुए लोगों को शौचालय,आवास जो शासन की तरफ से मिलेगा, उसे पात्रों को ही देने का कार्य करूंगी, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन,मनरेगा जॉब कार्ड और राशन कार्ड पात्रों को बनवा कर ग्रामसभा वासियों को लाभ दिलाऊंगी।ग्रामसभा की बहू होने के नाते सभी क्षेत्र वासियों की समस्याओं का समाधान करना मेरा फर्ज है।ग्रामसभा वासियों से अपील है, कि शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के जो नियम निर्धारित किए गए है उनका पालन करे। शासन-प्रशासन का महामारी से निबटने में सहयोग करें। समस्या होने पर हमको बताएं, हम अधिकारी से बात कर समस्या का निदान करने की पुर जोर कोशिश करेंगे। किसी प्रकार का भेद भाव और आपसी विवाद न करें। हम ग्रामसभा वासियों से आशिर्वाद की कामना करते हैं। ग्रामसभा वासियों के आशिर्वाद से प्रधान बनने का अवसर मिला है। ग्रामसभा वासियों की सेवा कर अपने को कृतार्थ करना चाहती हूं।

(Input : Rakesh Kumar)

ग्राम सभा की जनता को खुशहाल रखना व एक बार फिर चहुंओर विकास करना हमारा लक्ष्य : जागेश्वर यादव

सलोन :  ब्लाक के कहुआ ग्राम सभा से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जागेश्वर यादव ने बताया कि बीते वर्ष सन 2010 से लेकर 2015 के मध्य मैं ग्राम प्रधान था। उस दौरान ग्रामसभा के विकास को मैंने वह मॉडल दिया था, कि विकास के मामले में अन्य ग्रामसभाओं की अपेक्षा कहुआ ग्रामसभा की एक अलग ही मिसाल कायम थी। ग्रामसभा को लोहिया करवाया जिसमें आवास व आर. सी.सी. रोड के नाम पर एक रुपए भी किसी जनता से नहीं लिया। मैंने जिस स्थिति में ग्राम सभा के विकास को 2015 में छोड़ा था, उसी स्थिति में विकास का रथ अब तक खड़ा रहा। कहुआ ग्राम सभा की जनता ने एक बार पुनः मुझे ग्राम प्रधान चुना है, जिसके हम आभारी हैं वहीं जब निर्वाचित ग्राम प्रधान जागेश्वर यादव से इस पांच वर्ष में विकास करने के एजेंडे के बावत पूंछा गयाा, तो बताया कि ग्राम प्रधान होते ही अपने खर्च से ग्राम सभा के एक व्यक्ति के यहां हैंडपंप लगवाया। उसी तरह पूरे पांच साल तक जनता के विकास के लिए जो रुपए आयेंगे उसका सदुपयोग कर जनहित में लगाऊंगा इस दौरान जनता को खुशहाल रखने में यदि मुझे जेब से भी रुपए लगाने पड़ेंगे तो लगा दूंगाा। बिना किसी भेदभाव के पक्ष हो या विपक्ष सबको साथ लेकर चलूंगा कहुआ ग्राम सभा में एक बार फिर से चहुमुखी विकास करवाऊंगा।

(Input : Anubhav shukla)

संबंधित पोस्ट

एक किलो गांजे के साथ दस हजार का इनामी गिरफ्तार

navsatta

रिश्ते फिर हुए कलंकित,भतीजे ने चाचा के पेट मे मारी गोली

navsatta

कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उपमुख्यमंत्री से कोचिंग खोलने की मांगी अनुमति

navsatta

Leave a Comment