Navsatta
क्षेत्रीय

वानर भोज कराया गया

 

 

राकेश कुमार

 

ऊँचाहार, रायबरेली, नवसत्ता : मानव प्रजाति का दूसरा रूप धरण करने वाले वानर प्रजाति जिन्हे हनुमान जी का अवतार भी कहा जाता है। उनकी अलग ही दुनिया है। आम जनता के सेवक शैलेंद्र गुप्ता ऊंचाहार जिला पंचायत सदस्य ने रामचंद्रपुर गांव के रेलवे स्टेशन के पास अपने कई साथियों समेत वानरभोज कराया और साथ ही साथ हनुमान मन्दिर मे पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।इसके साथ ही श्री गुप्ता जी ने बताया की कर्म करते रहो फल की चिंता न करो। कर्मो से ही भाग्य का निर्माण होता है। भूखे को भोजन और प्यासे को पानी इसी के साथ हनुमान जी के जयकारे से लगाए। इस मौके पर रमेश अग्रहरी, धर्मराज,अखिल अग्रहरी आदि लोग भी मौजूद रहे।

संबंधित पोस्ट

हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग, निकाला गया कैंडिल्स मार्च

navsatta

मतदाताओं की लाइन में पकड़ा गया 13 साल का बच्चा

navsatta

मेडिकल कालेज में बहु प्रतीक्षित केंसर ओपीडी का शुभारंभ

navsatta

Leave a Comment