बालासोर में छात्रा की आत्मदाह से मौत, यौन उत्पीड़न का था आरोप
ओडिशा,नवसत्ता: ओडिशा के बालासोर जिले में फकीर मोहन यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने यौन और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर आत्मदाह कर लिया था। इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। छात्रा ने अपने अंतिम बयान में एक शिक्षक पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। उसने यह कदम न्याय न मिलने और सिस्टम की बेरुखी के चलते उठाया।
🗣️ राहुल गांधी बोले—यह आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा की गई हत्या है
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस हृदयविदारक घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा—
“ओडिशा में इंसाफ के लिए लड़ती एक बेटी की मौत, सीधे-सीधे BJP के सिस्टम द्वारा की गई हत्या है। उस बहादुर छात्रा ने यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। उल्टा उसे धमकाया गया, अपमानित किया गया, और सिस्टम ने उसे तोड़ दिया।”
🔥 “ओडिशा हो या मणिपुर—बेटियां जल रही हैं, मोदी जी खामोश हैं”
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा—
“हर बार BJP का सिस्टम आरोपियों को बचाता है और मासूम बेटियों को आत्मदाह के लिए मजबूर करता है। मोदी जी, ओडिशा हो या मणिपुर, देश की बेटियां जल रही हैं, टूट रही हैं, दम तोड़ रही हैं… लेकिन आप खामोश हैं। देश को जवाब चाहिए, चुप्पी नहीं। बेटियों को इंसाफ चाहिए, दिखावे नहीं।”
⚖️ कार्रवाई में जुटी सरकार, आरोपी गिरफ्तार
ओडिशा के मुख्यमंत्री माझी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी शिक्षक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है और अधिकारियों को मामले की गहराई से जांच के निर्देश दिए गए हैं।
📌 पृष्ठभूमि:
छात्रा ने यूनिवर्सिटी के एक शिक्षक पर यौन और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई, उल्टा उसे चुप रहने की धमकियां दी जाती रहीं। जब इंसाफ के सारे दरवाज़े बंद हो गए, तब उसने खुद को आग लगा ली।