Navsatta
पंजाबराज्य

बिजली की कटौती से परेशान: Ludhiyana में बिजली कटौती से नाराज लोगों ने पावर हाउस कर्मियों को ही बंधक बना लिया।

लुधियाना की रेलवे कॉलोनी नंबर 5, 8 व 9 में बिजली कटौती से नाराज लोगों ने पावर हाउस कर्मियों को ही बंधक बना लिया। बिजली कर्मियों को बंधक बनाने की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाका निवासियों को शांत करते हुए बंधक कर्मियों को रिहा करवाने का प्रयास किया, लेकिन वे भी बिजली कर्मियों को रिहा नहीं करवा पाए।

वह बिजली कर्मियों को पूरी रात बंधक बनाकर धमकाते रहे और उनके फोन भी छीन लिए। बंधक कर्मी सुबह करीब पांच बजे किसी तरह से बचकर भागने में कामयाब हो पाए। इसके बाद भी जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अगले दिन आरोपी अपने 50 से 60 साथियों सहित फिर पावर हाउस में घुसे और बिजली कर्मियों से विवाद करते हुए मारपीट पर उतर आए। इस दौरान महिलाओं ने बिजली कर्मियों की जूते चप्पल से पिटाई की और उन पर कुर्सियों से हमला कर दिया।

स्थानीय रेल अधिकारियों ने बीच बचाव करते हुए समस्या का समाधान तो करवा दिया, लेकिन वे बिजली कर्मियों से मारपीट व उनको बंधक बनाने का मामला हल नहीं करवा पाए। पावर हाउस के अधिकारियों ने बताया कि बिजली कर्मियों को 23 जुलाई की रात को बंधक बनाया गया था और आरोपी 24 जुलाई की शाम को पावर हाउस में घुसे थे। इसके बावजूद अभी तक आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई। आरोप लगाया कि उस रात रेलवे पुलिस देरी से पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने से बचती रही। इस वजह से बेखौफ आरोपी पावर हाउस तक आ पहुंचे, लेकिन फिर भी रेलवे पुलिस ने आकर बीच बचाव नहीं किया।

संबंधित पोस्ट

तीन माह में खेलों के विकास पर 200 करोड़ खर्च करेगी प्रदेश सरकार

navsatta

खेत में चल रही तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच आरोपित गिरफ्तार

navsatta

कोरोना के कारण भुखमरी के कगार पर वित्तविहीन शिक्षक, भाजपा सरकार को 2022 में सत्ता से करेंगे बेदखल

navsatta

Leave a Comment