लुधियाना की रेलवे कॉलोनी नंबर 5, 8 व 9 में बिजली कटौती से नाराज लोगों ने पावर हाउस कर्मियों को ही बंधक बना लिया। बिजली कर्मियों को बंधक बनाने की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाका निवासियों को शांत करते हुए बंधक कर्मियों को रिहा करवाने का प्रयास किया, लेकिन वे भी बिजली कर्मियों को रिहा नहीं करवा पाए।
स्थानीय रेल अधिकारियों ने बीच बचाव करते हुए समस्या का समाधान तो करवा दिया, लेकिन वे बिजली कर्मियों से मारपीट व उनको बंधक बनाने का मामला हल नहीं करवा पाए। पावर हाउस के अधिकारियों ने बताया कि बिजली कर्मियों को 23 जुलाई की रात को बंधक बनाया गया था और आरोपी 24 जुलाई की शाम को पावर हाउस में घुसे थे। इसके बावजूद अभी तक आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई। आरोप लगाया कि उस रात रेलवे पुलिस देरी से पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने से बचती रही। इस वजह से बेखौफ आरोपी पावर हाउस तक आ पहुंचे, लेकिन फिर भी रेलवे पुलिस ने आकर बीच बचाव नहीं किया।