Navsatta
खास खबर

मनकामेश्वर शिव मंदिर से फिर से हुआ घंटा चोरी

 

चांदा, सुलतानपुर , नवसत्ता:- क्षेत्र के कोथरा खुर्द राष्ट्रीय राजमार्ग  किनारे स्थित मनकामेश्वर शिव मंदिर को एक बार फिर से चोरों ने निशाना बनाया व मंदिर के  पीतल के घंटे को सुबह चुरा ले गए जिसकी घटना सीसीटीवी में रेकार्ड हो गया है।

चोरी की उक्त घटना से शिव भक्तों में गहरा रोष व्याप्त है क्योंकि इसी वर्ष जनवरी, फरवरी और अब फिर जून में हुई  चोरी से शिव भक्त नाराज हैं तथा चोरी की वारदात की सीसीटीवी रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। उक्त रिकार्डिंग में  मनकामेश्वर मंदिर में चोर को अंदर दाखिल होते देखा गया है तथा घंटे को खोलने के लिए शिवलिंग को प्रणाम करके उसपर चढ़ कर घंटे को खोलता दिखाई दिया।

प्रधान प्रतिनिधि नन्दलाल ने कोतवाली में तहरीर दे चोरी की घटना में कार्यवाही की मांग किया है। उक्त चोरी के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है सीसीटीवी फुटेज व घटना के आधार पर जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

संबंधित पोस्ट

प्रियंका गांधी ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, अमेठी में लड़की की निर्मम पिटाई

navsatta

रिलायंस जियो के सात साल और सात इंपेक्ट

navsatta

विधानसभा चुनाव: महाराष्ट्र में एक और झारखंड में दो फेज में होंगे चुनाव, 23 नवंबर को आएंगे परिणाम

navsatta

Leave a Comment