रमाकांत बरनवाल
सुल्तानपुर , नवसत्ता:- आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर जहां सम्पूर्ण देश भर में तैयारी चल रही है व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश भर के जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधानों को अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं भेज रहे हैं वहीं आयोजन के सिलसिले में ही कादीपुर नगरपंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने भी तैयारी शुरू कर दिया है जिस क्रम में 17 जून सोमवार से ही योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है व कस्बे के लोग लगातार योग प्रक्रिया में भाग लेना शुरू भी कर दिये हैं।
20 जून तक प्रत्येक दिवस सुबह 5:30 बजे निरीक्षण गृह (डाक बंगला) में एक घंटे के लिए आयोजित योगासन का प्रशिक्षण स्वयं नगरपंचायत अध्यक्ष श्री जायसवाल द्वारा दिया जा रहा है जिसमें कस्बे के संभ्रान्तजनों की सहभागिता हो रही है जिसका प्रत्यक्ष लाभ उन्हें मिल रहा है। उक्त आयोजन आगामी 21 जून को नगरपंचायत द्वारा सामूहिक तौर पर आयोजित किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण शिविर में अध्यक्ष नगर पंचायत आनंद जायसवाल ने सभी को आमंत्रित किया है जिससे 21 जून को जनपद में योग को एक ऐतिहासिक स्वरूप मिल सके।