Navsatta
चर्चा में

मोदी सरकार का बड़ा चुनावी दांव, सवर्ण जातियों को 10 फीसदी आरक्षण की मंजूरी

मोदी सरकार ने एक बड़ा चुनावी दांव चला है. मोदी सरकार की कैबिनेट ने सवर्ण जातियों (SAWARN JATION) की 10 फीसदी आरक्षण को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट बैठक में सवर्ण जातियों के लिए 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला लिया गया है.

बता दें कि बीते दिनों सरकार के खिलाफ दिखी सवर्णों की नाराजगी को देखते हुए इसे बड़ा फैसला माना जा रहा है. मोदी सरकार ने 2018 में SC/ST एक्ट को लेकर जिस तरह सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट दिया था, उससे सवर्ण खासा नाराज बताया जा रहा था. इसे लेकर मोदी सरकार का यह फैसला बहुत अहम माना जा रहा है.

कैबिनेट ने बताया कि ये आरक्षण आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को दिया जाएगा. मंगलवार को मोदी सरकार संविधान संशोधन बिल संसद में पेश कर सकती है. मंगलवार को ही संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है.

संबंधित पोस्ट

प्रियंका गांधी का महिलाओं को संदेश, अपने अधिकारों के लिए एकजुट होना पड़ेगा

navsatta

हिंसक प्रदर्शनों के चलते श्रीलंका में लगा आपातकाल, राष्ट्रपति ने की घोषणा

navsatta

रायबरेली जिला अस्पताल के डॉ. डॉक्टर बीरबल सहित कई डाक्टर कर रहे प्राइवेट प्रेक्टिस

Editor

Leave a Comment