Navsatta
खास खबरचुनाव समाचारराजनीतिराज्य

अब भाजपा भी ब्राह्मण राजनीति में कूदी

लखनऊ,नवसत्ता : आगामी विधानसभा के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां जातिगत वोटरों को लुभाने में लगी हैं। इसी बीच भाजपा ने विद्वत समाज सम्मेलन एवं अभिनंदन का आयोजन करने का ऐलान किया है। इसके जरिए भाजपा के ब्राह्मण नेता आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाज में विश्वास जगायेंगे।

विद्वत समिति यूपी की ओर से 29 अगस्त को सुबह 10:00 बजे सहकारिता भवन में सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे व अजय मिश्रा टेनी सहित अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी रहेगी।

भारतीय जनता पार्टी समारोह के जरिए ब्राह्मण समाज को संदेश देने की कोशिश करेगी। भारतीय संस्कृति एवं समाज के उत्थान में विद्वतजनों की भूमिका विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के लोगों का सम्मान किया जाएगा। बताते चलें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी व बसपा ने ब्राह्मण सम्मेलन की शुरूआत की।

संबंधित पोस्ट

गाजीपुर के शेर खाँ ने गोद लिए हिन्दू बेटे का विवाह किया धूम धाम से

navsatta

हर्षिता मंगल ने अच्छे स्कोर तथा साक्षात्कार के आधार पर हासिल की छात्रवृत्ति

navsatta

एक और भाजपा नेता ने की बदजुबानी,मुस्लिम महिला अधिकारी को बताया पाकिस्तानी

navsatta

Leave a Comment