पटना,नवसत्ता: राजधानी के चर्चित पारस अस्पताल में गुरुवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब चार बदमाशों ने पैरोल पर इलाज के लिए आए बंदी चंदन मिश्रा को गोलियों से भून दिया। अस्पताल परिसर में अंधाधुंध फायरिंग के बाद अफरा-तफरी मच गई। चंदन की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह हत्या के आरोप में जेल में बंद था और इलाज के लिए अस्थायी रूप से बाहर आया था।
इस घटना ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
पप्पू यादव का फूटा गुस्सा, बोले – ‘बिहार में अब सरकार नहीं माफिया राज है’
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव मौके पर पहुंचने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अस्पताल गेट पर ही रोक दिया। इस पर नाराज़ पप्पू यादव ने तीखा हमला बोला और कहा कि बिहार में अब कोई भी सुरक्षित नहीं है – न डॉक्टर, न मरीज, न आम जनता।
उन्होंने कहा, “बिहार में अब नीतीश नहीं, बीजेपी सरकार चला रही है। सरकार माफिया राज खत्म करने की बात करती है, जबकि सबसे ज्यादा माफिया खुद उन्हीं की पार्टी में हैं।“
‘जाति देखकर होते हैं एनकाउंटर, अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं’
पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में कानून जाति देखकर चलता है और सरकार गलत एनकाउंटर कराकर शूटरों को बचाती है। उन्होंने कहा, “जहां चंदन की हत्या हुई, उसके पास ही पुलिस क्वार्टर और थाना है। फिर भी ऐसी वारदातें हो रही हैं।“
राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
पप्पू यादव ने इस वारदात को ‘व्यवस्था की पूरी विफलता’ बताया और कहा कि वह राज्यपाल से मिलकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार अब सरकार नहीं चला रहे हैं। अगर हालात नहीं सुधरे तो राज्यपाल को सख्त कदम उठाना चाहिए।“
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यालय में बैठे अधिकारी चुल्लू भर पानी में डूब मरें, क्योंकि उनकी लापरवाही से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
बीते दिनों भी हुई थी ऐसी हत्या
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की भी सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब पारस अस्पताल के भीतर हुई हत्या से राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर फिर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।