नई दिल्ली, नवसत्ताः 1 जुलाई, 2025 से आपकी जेब पर सीधा असर डालने वाले कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. ट्रेन टिकट से लेकर एटीएम से कैश निकालने तक, कई सेवाएं महंगी हो जाएंगी, और पैन कार्ड बनवाने के नियमों में भी अहम बदलाव आएंगे. आइए जानते हैं 1 जुलाई से क्या-क्या बदलने वाला है:
ट्रेन यात्रा होगी महंगी
1 जुलाई से ट्रेन के किराए में बढ़ोतरी की जाएगी. एसी और नॉन-एसी, दोनों तरह के टिकट महंगे होंगे. नॉन-एसी क्लास के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा होगा.
इसके अलावा, वेटिंग टिकट जारी करने की संख्या पर भी रोक लगा दी गई है. अब हर क्लास में कुल सीटों की संख्या के 25% से ज़्यादा वेटिंग टिकट जारी नहीं किए जाएंगे.
तत्काल टिकट बुकिंग के नियम बदलेंगे
तत्काल टिकट बुक करने के नियमों में भी बड़ा बदलाव आएगा:
- 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होना अनिवार्य होगा.
- 15 जुलाई से टिकट बुक करते समय आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आने वाला OTP (वन टाइम पासवर्ड) डालना ज़रूरी होगा. OTP नहीं डालने पर टिकट बुक नहीं हो पाएगा.
- एजेंट अब तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे.
पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार ज़रूरी
1 जुलाई से पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य हो जाएगा. साथ ही, पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की गई है.
क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम
1 जुलाई से HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ नियम बदलेंगे:
- HDFC क्रेडिट कार्ड की पेमेंट थर्ड-पार्टी ऐप से करने पर आपको 1% चार्ज देना होगा.
- यूटिलिटी बिल पेमेंट पर भी चार्ज लगेगा.
- अगर आप Dream11, Rummy Culture, MPL और Junglee Games जैसे प्लेटफॉर्म पर महीने में ₹10,000 से ज़्यादा का इस्तेमाल करते हैं, तो 1% का चार्ज लगाया जाएगा.
- PayTM, Mobikwik, Freecharge, या Ola Money जैसे डिजिटल वॉलेट में महीने में ₹10,000 से ज़्यादा की रकम अपलोड करने पर, उस अतिरिक्त राशि पर 1% का अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा.
ATM से पैसा निकालना होगा महंगा
1 जुलाई से ICICI बैंक के एटीएम से कैश निकालना महंगा हो सकता है:
- लिमिट से ज़्यादा कैश निकालने पर प्रति ट्रांजेक्शन ₹23 का चार्ज लगेगा.
- महानगरों में फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट 3 होगी, जबकि अन्य शहरों में यह लिमिट 5 ट्रांजेक्शन होगी.
- सिर्फ बैलेंस चेक करने या गैर-वित्तीय काम करने पर ₹8.5 प्रति ट्रांजेक्शन का शुल्क लगेगा.
ये बदलाव आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी और वित्तीय लेनदेन पर सीधा असर डालेंगे, इसलिए इन नए नियमों की जानकारी रखना आपके लिए ज़रूरी है.